scorecardresearch
 

Film Wrap: गली बॉय 50 करोड़ के पार, कपिल के शो में अर्चना का वेलकम

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
गली बॉय
गली बॉय

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Gully Boy Box Office: 3 दिन में 50 करोड़ के पार रणवीर स‍िंह की फिल्म

Gully Boy Box Office Day 3: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ही 32 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई कर ली. फिल्म ने गुरुवार को 19 करोड़ 40 लाख रुपये का बिजनेस किया और शुक्रवार को इसने 13 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए शन‍िवार के ब‍िजनेस की जानकारी दी है. फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 51 करोड़ का आंकड़ा छू ल‍िया है.

कॉमेडी शो से OUT हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना का वेलकम करते दिखे कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू के एक्जिट का अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है. सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह सेट पर नजर आ रही हैं. कपिल शर्मा अर्चना का शो पर स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले पर बयान देते वक्त पाकिस्तान की तरफदारी करने के लिए सोनी टीवी ने उन्हें शो से निकाल दिया है.

'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या ने फैन की सलाह पर रखा बेटे का नाम

Bhabhiji Ghar Par Hain टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने बीते महीने मां बनी थीं. सौम्या टंडन ने बेटे के जन्म की खुशी सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए फैंस से अपने बच्चे का नाम रखने को कहा था. सौम्या ने फैंस से बेटे का यून‍ीक नाम सजेस्ट करने की गुजार‍िश की थी. आख‍िरकार फैंस की तरफ से आए बहुत सारे नाम की ल‍िस्ट में से एक नाम सौम्या ने चुन ल‍िया है.

पुलवामा अटैक: फिल्म सिटी 'बंद', विरोध में FWICE करेगा कैंडल मार्च

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज पुलमावा हमले के विरोध में 17 फरवरी को मुंबई फिल्म सिटी में मार्च निकालेगा. FWICE ने 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाने का फैसला किया है और 17 फरवरी के दिन किसी काम को नहीं करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा, "कोई शूटिंग, सेटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन नहीं होगा. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ह्मले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशहिद में बंद."

Advertisement

हनीमून तस्वीरें पोस्ट करने पर जानिए क्यों ट्रोल हुईं सौंदर्या रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने 11 फरवरी को विशगन वंगामुड़ी के साथ शादी कर ली थी. फिलहाल वह हनीमून पर हैं और उन्होंने पति के साथ हनीमून की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. बर्फीले बैकग्राउंड वाली ये तस्वीरें बहुत अच्छी हैं लेकिन इन तस्वीरों को पुलवामा हमले के बाद पोस्ट किए जाना और शहीद हुए जवानों के लिए शोक प्रकट नहीं करना सौंदर्या को भारी पड़ गया.

मनसे ने कहा- पाक आर्ट‍िस्ट संग किया काम तो लेंगे एक्शन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना के बाद हर तबके और संगठन के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. अब यह क्रोध की आग पाकिस्तानी कलाकारों तक पहुंच गई है.  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने देश की सभी म्यूजिक कंपनियो से कहा है कि वह पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करना बंद करें. 

Advertisement
Advertisement