scorecardresearch
 

Bigg Boss: इस तरह बचाया गया लव त्यागी को, वीडियो में देखें हकीकत

बिग बॉस के घर से बाहर होने से आखिरकार लव त्यागी को बचा लिया गया. प्रियांक शर्मा को बेघर होना पड़ा. वोट पाने में वे लव त्यागी से पीछे रहे. लेकिन हम बता रहे हैं लव त्यागी को इतना बड़ा सपोर्ट मिलने के पीछे की कहानी.

Advertisement
X
लव त्यागी
लव त्यागी

बिग बॉस के घर से बाहर होने से आखिरकार लव त्यागी को बचा लिया गया. प्रियांक शर्मा को बेघर होना पड़ा. वोट पाने में वे लव त्यागी से पीछे रहे. लेकिन हम बता रहे हैं लव त्यागी को इतना बड़ा सपोर्ट मिलने के पीछे की कहानी.

लव त्यागी कॉमनर केटेगरी से बिग बॉस में दाखिल हुए थे. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. उनके पिता गुड़गांव में कम्प्यूटर शॉप चलाते हैं. लव शो में बने रहें, इसलिए त्यागी कम्युनिटी ने उनका काफी सपोर्ट किया. उनके परिजनों और समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें वोट देने की अपील की. यही कारण है कि लव को प्रियांक से ज्यादा वोट मिले और वे घर में बने रहने के कामयाब रहे.

Luv Tyagi luv Tyagi har jagh bhai ke charche ❤The commenor is loved by the whole India❤💪 Keep supporting luv Tyagi ✌ Genuine contestant ✌ Tyagi land Village Makanpur 💪 #luvtyagi #bb11 #tyagi #tyagiji @

Advertisement

A post shared by Tyagiyo Ke लाडले balak (@tyagiyo) on

VOOT app डाउनलोड करके या official site VOOT.COM पर जाकर लव त्यागी के सपोर्ट में वोट करके सुरक्षित कर घर से बेघर होने से बचाए सभी त्यागी भाइयों को ही नहीं बल्कि भारत के सभी भाइयों को लव भाई को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद #rally #burari #त्यागी_का_छोरा_लव_त्यागी #luvtyagi #bb11 #tyagi #bigboss11 #tyagiyo #tyagiland

A post shared by Tyagiyo Ke लाडले balak (@tyagiyo) on

लव त्यागी इस हफते nominate है  अब जोर लगादो .Voot app पर वोट  करो  सबसे वोट करवाओ.जितने लोगों को जानते  हो सबसे लव त्यागी के लिए वोट करवाओ. एक दिल के सच्चे इंसान को जीताओ . वोट फॉर लव त्यागी #tyagi #tyagiyo #bb11 #bigboss #tyagiji #36biradri #bhaichara #gujjar #jaat #tyagig

A post shared by Tyagiyo Ke लाडले balak (@tyagiyo) on

Support mein koi kami nahi hai❤ Poore Desh se pyar aara hai bhai ke lie🙏 धन्यवाद दोस्तो! भाई को इस बार सबसे ज्यादा पसंद करने और उतने ही ज्यादा वोट करने के लिए। 🙏✌️ Baragaon bagpat ke bhai ❤ #tyagi #bb11 #luvtyagi #tyagiyo #36biradri @tyagiyo

A post shared by Tyagiyo Ke लाडले balak (@tyagiyo) on

Advertisement

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इस तरह समुदाय विशेष ने इतने बड़े स्तर पर कैंपेन चलाकर किसी कंटेस्टेंट को बचाया हो. बता दें कि प्रियांक पिछली बार वीकेंड के वार में बच गए थे. लेकिन इस बार दर्शकों ने उनका साथ नहीं दिया. न ही घर वाले उनके पक्ष में दिखे. वे उस समय घर से बाहर हुए जब दो हफ्ते का गेम बचा था.

Bigg Boss: दर्शकों ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे ज्यादा नौटंकीबाज

प्रियांक शर्मा दूसरी बार घर से बाहर हुए हैं. पिछली बार उन्हें आकाश डडलानी के ख‍िलाफ हिंसक होने के कारण घर से बाहर किया गया था. लेकिन फैन्स के कहने पर उन्हें वापस घर में लाया गया. प्रियांक शर्मा उस समय एक बार घर से बाहर जाने से फिर बचे, तब हितेन के साथ वे नॉमिनेट हुए. लेकिन इस बार घर वालों ने वोट कर उन्हें बचा लिया. इस बार प्रियांक नहीं बच सके. लव त्यागी को ये मौका मिला.

इस कंटेस्टेंट को दर्शकों ने बताया नौटंकीबाज

बिग बॉस में हाई वॉल्टेज ड्रामा और विवाद नई बात नहीं है. पहले ही सीजन से यह सब चला आ रहा है. सभी शो में बने रहने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. हाल ही में एक पोल के जरिए यह पता करने की कोशिश की गई है कि कौन सबसे ज्यादा नौटंकी है.

Advertisement

Bigg Boss: पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?

ये पोल कलर्स ने ट्विटर पर किया था. इसमें आकाश डडलानी, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान के नाम था. इनमें से चुनना था कि कौन सबसे ज्यादा नौटंकी है. सबसे ज्यादा 29 फीसदी यूजर्स ने विकास गुप्ता को नौटंकी कहा. इसके बाद क्रमश: हिना और आकाश को 27-27 फीसदी वोट मिले और शिल्पा ने 17 फीसदी.

Advertisement
Advertisement