scorecardresearch
 

मसाबा गुप्ता के संगीत पर शाहिद और आलिया का 'साड़ी के फॉल से' गाने पर डांस

इंडस्ट्री की जानी मानी डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी के संगीत की सेरेमनी को आलिया और शाहिद ने अपने शानदार डांस से और मजेदार बना दिया.

Advertisement
X

इंडस्ट्री की जानी मानी डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी के संगीत की सेरेमनी को आलिया और शाहिद ने अपने शानदार डांस से और मजेदार बना दिया.

मसाबा गुप्ता की संगीत सेरेमनी में शाहिद और उनकी पत्नी मीरा ने भी जमकर डांस किया और एक खास परफॉर्मेंस भी दी. इसके अलावा शाहिद कपूर स्टारर फिल्म आर राजकुमार का गाना 'साड़ी के फॉल से' पर शाहिद और आलिया खूब झूमे. सोशल मीडिया पर शाहिद और आलिया पर इस गाने पर किए गए डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शाहिद लुंगी पहने हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि 'साड़ी के फॉल से' गाने पर थि‍रकने के अलावा शाहिद ने शाहरुख खान के गाने 'लुंगी डांस' पर डांस कर खूब रंग जमाया.

शाहिद जल्द फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट संग नजर आएंगे. इसके अलावा शाहिद फिल्म 'रंगून' में भी सैफ अली खान और कंगना रनोट संग अहम किरदार में दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement