scorecardresearch
 

पहले वीकएंड पर 37 करोड़ बटोरे अक्षय कुमार और तमन्ना की कॉमेडी फिल्म एंटरटेनमेंट ने

अक्षय कुमार और तमन्ना की फिल्म एंटरटेनमेंट के खाते में पहले वीकएंड पर 36.69 करोड़ रुपये आए. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक यह औसत प्रदर्शन है. फिल्म हिट तभी हो सकती है, जब वीक डेज पर भी उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर रहे.

Advertisement
X
फिल्म एंटरटेनमेंट का एक सीन
फिल्म एंटरटेनमेंट का एक सीन

अक्षय कुमार और तमन्ना की फिल्म एंटरटेनमेंट के खाते में पहले वीकएंड पर 36.69 करोड़ रुपये आए. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक यह औसत प्रदर्शन है. फिल्म हिट तभी हो सकती है, जब वीक डेज पर भी उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर रहे.


मशहूर डायलॉग राइटर साजिद फरहाद ने इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. फिल्म की कहानी एंटरटेनमेंट नाम के एक कुत्ते और अक्षय कुमार के साथ पहले उसकी टसल और फिर यारी के इर्द गिर्द घूमती है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, सोनू सूद, प्रकाश राज और जॉनी लीवर भी हैं.
पढ़ें फिल्म एंटरटेनमेंट का रिव्यू
उधर सलमान खान की फिल्म किक तीसरे वीकएंड पर भी करोड़ों की कमाई में लगी रही. फिल्म ने शुक्रवार को 1.97 करोड़, शनिवार को 2.94 करोड़ और रविवार को 3.92 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह देश के अंदर किक की कमाई का आंकड़ा 223.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह सलमान खान की अब तक सबसे हिट फिल्म है. यह साल की भी सबसे हिट फिल्म है.

Advertisement
Advertisement