scorecardresearch
 

मेनका गांधी ने फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ को दिया समर्थन

एनिमल राइट्स एटिविस्‍ट और युनियन मिनिस्‍टर मेनि‍का गांधी ने एक बार फिर अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'एंटरटेनमेंट ' को सपोर्ट किया.

Advertisement
X

एनिमल राइट्स एटिविस्‍ट और युनियन मिनिस्‍टर मेनका गांधी ने एक बार फिर अक्षय कुमार स्‍टारर फिल्‍म 'एंटरटेनमेंट ' को सपोर्ट किया. फिल्‍म में कुत्‍ते का व‍िनम्रता से यूज करने के लिए मेनका ने यह फैसला लिया कि इस फिल्‍म के लिए उनका सपोर्ट जारी रहेगा. जिसके चलते मेनका ने वीरवार को दिल्‍ली में अपनी ऑर्गनाइजेशन पीपल फॉर एनिमल्‍स (पीएफए) में इस फिल्‍म के स्‍पेशल प्रीमियर का आयोजन किया जिसमें फिल्‍म की कास्‍ट के साथ-साथ क्रू मेंबर्स भी शामिल हुए.

अक्षय कुमार ने आवारा कुत्तों के लिए नीलाम किए कपड़े

'इस फिल्‍म को हमारे द्वारा एंडोर्स किया जा रहा है. 'एक कुत्‍ते का इस फिल्‍म में इस्‍तेमाल किया गया है लेकिन बहुत ही विनम्रता से. मैं बहुत खुश हूं इस इवेंट को लेकर जो कि हमारे लिए एनुअल फंड रेज करने जैसा है'. मेनका गांधी ने यह बात कुछ महीने पहले मुंबई में हुए फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट पर पत्रकारों से कही थी. उन्‍होंने यह भी कहा, 'जब से जानवरों का फिल्‍मों में निर्दयता से इस्‍तेमाल नहीं करने का कानून परित हुआ है तब से निमार्ता जानवरों को बिना कोई हानी पहुंचाए उनको अपनी फिल्‍म का हिस्‍सा बना रहे हैं. क्‍योंकि वे भी यह नहीं चाहते कि इस बात के लिए उन्‍हें पहले सेंसर बोर्ड से लड़ना पड़े और फिर मेरा भी सामना करना पड़े'.

Advertisement

अक्षय-टि्वंकल की शादी की सालगिरह की तस्वीरें

आज रिलीज हुई फिल्‍म 'एंटरटेनमेंट' एक कुत्ते की कॉमेडी और ह्यूमन रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्‍म की कहानी एक ऐसे गोल्‍डन रिट्रीवर डॉग पर बेस्‍ड है जिसके नाम उसका मालिक अपनी पूरी जायदाद कर देता है . जिसके चलते उसका उसके बेटे यानी अक्षय कुमार के पास कुछ नहीं बचता.

Advertisement
Advertisement