scorecardresearch
 

साल की सबसे बड़ी गुगली: सिंह ऑफ किंग के सीक्वल में नहीं होंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के हाथ से एक और सीक्वल फिल्म खि‍सकती नजर आ रही है. सिंह इज किंग-2 में उनकी जगह कोई और होगा.

Advertisement
X
किंग इज किंग
किंग इज किंग

अक्षय कुमार की हिट फिल्म नमस्ते लंदन के सीक्वल नमस्ते कनाडा में उनकी जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है. अब उनकी एक और हिट फिल्म सिंह ऑफ किंग के सीक्वल के उन्हें अलग किया गया है. उन्हें एक दूसरे सुपरस्टार से रिप्लेस किया जा रहा है.

किंग इज किंग-2 के नए लीड एक्टर रणवीर सिंह हो सकते हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेन्द्र से जब फिल्म के लीड एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रणवीर के नाम पर अपनी सह‍मति दिखाई. यदि रणवीर सिंह इज किंग के सीक्वल में नजर आते हैं तो वे पहली बार पगड़ी के गेटअप में होंगे. शैलेन्द्र कहते हैं, 'रणवीर सिंह में एक सरदार का रोल निभाने की सभी योग्यताएं हैं. मैंने उनको करीब एक महीने पहले सिंह इज किंग के सीक्वल की कहानी सुनाई है. उन्हें वो पसंद आई.

Advertisement

अक्षय की फिल्म टॉयलेट ऑनलाइन लीक, अक्षय ने फैन्स से कहा say no to piracy

'सिंह इज़ किंग' के निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने 2008 में आई अपनी फिल्म का टाइटल पर नई फिल्म के लिए अक्वायर किया है. उन्होंने बताया, 'मैं विपुल शाह से काफी समय से कह रहा था कि वो यह टाइटल हमें दे दें, लेकिन उन्होंने हमारी फिल्म का हिस्सा बनने में रुचि नहीं दिखाई. इसके बाद हमने किसी और नाम से भी फिल्म बनाने के बारे में सोचा, लेकिन सिंह इज़ ब्लिंग नाम से भी फिल्म बन चुकी है. इसीलिए हमने सोचा कि इसी तरह का कोई और नाम लोगों में कन्फ्यूजन पैदा कर सकता है.

अक्षय की फिल्म टॉयलेट ऑनलाइन लीक, अक्षय ने फैन्स से कहा say no to piracy

Advertisement
Advertisement