scorecardresearch
 

जब पहली बार अजय देवगन ने सुनी टोटल धमाल की स्क्रिप्ट, ऐसा था रिएक्शन

अजय देवगन ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार टोटल धमाल की स्क्रिप्ट सुनी थी तो कैसा रिएक्शन था. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. 

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' के प्रोमोशन में बिजी हैं. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारे हैं. एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो कैसा रिएक्शन था.

ये पूछे जाने पर कि कॉमेडी एंटरटेनर का हिस्सा बनने के पीछे क्या वजह थी? तो इस पर अजय ने कहा, "ये दो घंटे पांच मिनट की फिल्म है. जब मैंने पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो मैं बहुत हंसा था. मैंने इंद्र कुमार से कहा कि जिस तरह आपने फिल्म की कहानी सुनाई, यदि इसी तरह से आप फिल्म बनाएं, तभी मैं ये फिल्म करूंगा."

Advertisement

ये फिल्म कॉमेडी एंटरटेनर फ्रेंचाइजी 'धमाल' का तीसरा सीक्वल है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

Kya aapke paas aisa helicopter hai? #TotalDhamaal in cinemas near you on 22nd February.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

#Mungda from Total Dhamaal releases at 11 AM today. Stay tuned.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

Tune in at 2 PM to catch our first song #PaisaYehPaisa from #TotalDhamaal.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

View this post on Instagram

Dekho #PaisaYehPaisa from #TotalDhamaal. Out Now, Link In Bio.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इसके अलावा अपनी दूसरी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर  के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि फिल्म की शूटिंग मई में पूरी हो गई है. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, "जब हम स्कूल में थे तब तानाजी मालुसरे के बारे में पढ़ते थे, और अब समय बदल रहा है. लोग इतिहास की प्रसिद्ध कहानियां और किरदार तलाश रहे है. ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी." बता दें कि इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है. इसे अजय और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement