scorecardresearch
 

रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की फिल्म 'बंगि‍स्तान' पकिस्तान के बाद UAE में बैन

रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म 'बंगि‍स्तान' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म पाकिस्तान में बैन कर दी गई है. लेकि‍न इस फिल्म को लेकर ताजा खबर यह है कि इस फिल्म को अब UAE में भी बैन कर दिया गया है.

Advertisement
X
Film 'Bangistan'
Film 'Bangistan'

रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म 'बंगि‍स्तान' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म पाकिस्तान में बैन कर दी गई है. लेकि‍न इस फिल्म को लेकर ताजा खबर यह है कि इस फिल्म को अब UAE में भी बैन कर दिया गया है.

UAE सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी फिल्म के बैन किए जाने पर बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हैं. करण अंशुमन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कंटेंट को लेकर UAE सेंसर बोर्ड ने आपत्ती जताई है और इस फिल्म को बैन करने का फैसला लिया है. UAE सेंसर बोर्ड के इस फैसले से दुखी प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है, इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हैं, यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है. हम इस फिल्म को दोबारा विचार के लिए कमेटी के पास भेजेंग.' सिदवानी ने आगे कहा, 'यह फिल्म मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि आतंक विरोधी फिल्म है. जिसमें कॉमेडी के जरिए एक संदेश देने की कोशिश की गई है.

Advertisement

फिल्म 'बंगिस्तान' की शूटिंग पोलैंड और लद्दाख में हुई है. फिल्म की कहानी 2 आतंकवादियों की है जो अपने तरीके से दुनिया को बदलना चाहते हैं और सुसाइड बॉम्बर बनकर तरह-तरह के चक्करों में उलटफेर के साथ आगे बढ़ते जाते हैं. यह फिल्म 7 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement