scorecardresearch
 

बिना मेकअप के कटरीना कैफ पहुंची डांस करने

कटरीना कैफ को बिना बताए फोटो खिंचवाना पसंद नहीं (पढ़ें उनकी रणबीर के साथ बिकनी में खिंची तस्वीरें). मगर कटरीना को उत्साही प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाने से परहेज भी नहीं.

Advertisement
X
एक प्रशंसक के साथ कटरीना कैफ
एक प्रशंसक के साथ कटरीना कैफ

कटरीना कैफ को बिना बताए फोटो खिंचवाना पसंद नहीं (पढ़ें उनकी रणबीर के साथ बिकनी में खिंची तस्वीरें). मगर कटरीना को उत्साही प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाने से परहेज भी नहीं.

पिछले शुक्रवार कटरीना मुंबई के एक नाइट क्लब ऑरस में पहुंची देर रात डांस करने. यहां वह सिंपल सी नजर आईं. पिंक कलर की टीशर्ट में बिना मेकअप के. कैफ ने कुछ देर डांस किया. कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाए और फिर चली गईं. इसके बाद ही वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए लंदन रवाना हुईं.

कटरीना के बारे में ये जानकारी और खबर सेलिब्रिटी गॉसिप साइट मिस मालिनी ने प्रकाशित की है. इसके मुताबिक शुक्रवार को कटरीना ये जवानी है दीवानी फिल्म के डायरेक्टर और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ एक क्लब गई थीं. उसके बाद कटरीना कुछ देर के लिए ऑरस पहुंची और डांस किया. इस दौरान उनके साथ बाउंसरों की फौज भी नजर नहीं आई. वहीं कुछ फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाई.

Advertisement
Advertisement