scorecardresearch
 

सुष्मिता सेन और मानव मेनन फिर हुए एक साथ!

सुष्मिता सेन और अपने पुराने ब्‍वॉयफ्रेंड मानव मेनन (Sushmita Sen and Manav Menon) एक साथ डेंटिंग कर रही हैं. और इस डेंटिंग की खबर को शादी की खबर की तरह देखा जा रहा है.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन और अपने पुराने ब्‍वॉयफ्रेंड मानव मेनन (Sushmita Sen and Manav Menon) एक साथ डेंटिंग कर रही हैं. और इस डेंटिंग की खबर को शादी की खबर की तरह देखा जा रहा है. वैसे इस तरह की खबरें पहले भी कई बार आ चुकी हैं, लेकिन सुना है इस बार मामला सीरिअस है.

एड फिल्‍ममेकर मानव मेनन के साथ एक बार फिर सुष्मिता सेन डेटिंग कर रही हैं. पांच साल पहले मानव के साथ सुष्मिता अलग हो चुकी थी.

सुष्मिता के बेहद करीबी ने जानकारी दी कि सुष्मिता की जिंदगी में मानव एक बार फिर वापस लौट आए हैं. इससे पहले विक्रम भट्ट, संजय नारंग और रणदीप हुड्डा भी ब्राह्मंड सुंदरी सुष्मिता के जीवन में थोड़े थोड़े समय के लिए आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement