scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने फराह खान के पति को पीटा

एक समय शाहरुख खान की खास दोस्त रह चुकी फराह खान ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान ने उनके पति शीरीष कुंदर की पिटाई की है.

Advertisement
X
शीरीष कुंदर
शीरीष कुंदर

एक समय शाहरुख खान की खास दोस्त रह चुकी फराह खान ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान ने उनके पति शीरीष कुंदर की पिटाई की है.

फराह का आरोप है कि संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने शीरीष कुंदर की पिटाई की. उनके अनुसार इस घटना में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड भी शामिल थे.

ओम शांति ओम में शाहरुख खान को निर्देशित करने वाली फराह ने अनुसार पार्टी में शाहरुख खान ने शीरीष से पूछा कि उन्होंने उनके खिलाफ ट्वीट क्यों किया. जिसके बाद वे चीखने लगे.

फराह खान ने कहा, इस मामले में मेरे पति ने शाहरुख खान को नहीं उकसाया.

गौरतलब है कि तीस मार खां में अक्षय कुमार को कास्ट करने के बाद से ही शाहरुख और फराह खान की दोस्ती में खटपट चल रही थी. वहीं फराह के पति शीरीष कुंदर अकसर की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शाहरुख पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement