scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे

बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 1/7
बिग बॉस सीजन 11 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट विकास गुप्ता का शो में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. घर में एंट्री करते वक्त उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. लेकिन बिग बॉस के घर से 105 दिनों के बाद निकले विकास अब एकदम बदले से नजर आते हैं. मास्टरमाइंड विकास अब पहले से काफी स्लिम दिखते हैं. यहां तक कि उनके हल्के से उभरे हुए एब्स भी नजर आते हैं. आखिर कैसे हुआ ये कारनामा. चलिए एक नजर डालते हैं उनके मेकओवर पर....
बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 2/7

वूट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विकास गुप्ता शर्टलेस नजर आए. जहां पुनीश उनके घटे हुए वजन की तारीफ करते हैं. पुनीश कहते हैं कि विकास तेरे तो ऊपर वाले एब्स भी आ गए हैं.
बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 3/7
तब जाकर विकास यह खुलासा करते हैं कि उन्होंने एब्स के लिए कुछ नहीं किया है. वह कहते हैं कि बिना कुछ किए ये कमाल हो गया है. विकास दर्शकों को यह कहते हैं बिग बॉस में आइएं और एब्स बनाइएं.
Advertisement
बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 4/7

बताते चलें कि जब विकास शो में आए थे तो वह थोड़ी हैवी थे. लेकिन शो खत्म होते-होते उन्होंने काफी फैट लूज किया है. इसका अंदाजा विकास की तस्वीरों से लगाया जा सकता है. अब विकास अपनी बॉडी को लेकर पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आते हैं.
बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 5/7

कुछ समय पहले उन्होंने घर में अपने दोस्त प्रियांक के साथ जिम करना शुरू किया था. वह अक्सर प्रियांक के साथ एक्सरसाइज करते हुए दिखते थे. इसी डेडिकेशन का कमाल है कि आज विकास गुप्ता पहले से ज्यादा फिट और स्मार्ट लगते हैं.
बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 6/7
विकास गुप्ता की बिग बॉस जर्नी को फैंस ने काफी सराहा है. समझदारी और सूझ-बूझ से खेलने की उनकी रणनीति ने काफी लोगों को इंप्रेस किया है. बिग बॉस में पहली बार ऐसा देखा गया जब किसी कंटेस्टेंट ने दिमाग से गेम खेला हो. वह ज्यादातर टास्क जीते हैं.

बिग बॉस में 105 दिन रहकर विकास ने बनाए एब्स, अब दिखते हैं ऐसे
  • 7/7
बता दें कि बिग बॉस फिनाले में शिल्पा शिंदे ने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे. शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं.
Advertisement
Advertisement