रविवार को बिग बॉस के 11वें सीजन के विजेता का नाम घोषित हो जाएगा. स्पॉटबॉय की खबर है कि टॉप-4 में पहुंचने के बाद कॉमनर पुनीश शर्मा बिग बॉस के विनर बनने की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें शिल्पा, हिना, विकास के मुकाबले कम वोट मिले और वे टॉप-3 में अपनी जगह नहीं बना पाएं.
पुनीश शर्मा ने घर में कॉमनर बनकर एंट्री ली थी. शो में उनका और बंदगी कालरा का अफेयर चर्चा में रहा.
शिल्पा शिंदे के ये सीजन जीतने का फैंस को पूरा भरोसा है. सोशल मीडिया पर हो रही वोटिंग में वह बड़े अंतर से सबसे आगे चल रही हैं.
विकास गुप्ता को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. टीवी की दो बड़ी सेलेब्रिटीज के सामने उनके जीतने के कम चांस लगते हैं. लेकिन बिग बॉस के गेम में कुछ भी हो सकता है. वह नंबर दो या तीन की जगह पा सकते हैं.
बता दें, बिग बॉस में आने से पहले भी पुनीश एक रियलिटी शो
में हिस्सा ले चुके हैं और उस शो में उन्हें एक करोड़ की प्राइज मनी भी
मिली थी. शो का नाम था सरकार की दुनिया था.
पुनीश शादीशुदा हैं लेकिन अपनी वाइफ से अलग रहते हैं. फिलहाल पुनीश ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया है.
34 साल के पुनीश शो मे काफी शांत और कूल रहते हैं लेकिन बिग बॉस के आडिशन वीडियो में पुनीश ने खुद को दिल्ली का बिग बॉस बताया था. पुनीश के सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं और दिल्ली के साथ ही गुड़गांव में भी उनके प्लेबॉय नाम से कैफे हैं.