बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में एक जोरदार ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, हर साल विनर का नाम टेलिकास्ट होने से पहले ही इंटरनेट पर विनर का नाम लीक हो जाता था. इससे बचने के लिए मेकर्स ने एक प्लान बनाया है.
Bollywoodlife.com की खबर के मुताबिक, जब दो कंटेस्टेंट लास्ट में बच जाएंगे, तब रात 10.30 बजे लाइव वोटिंग कराई जाएगी.
वोटों की गिनती भी लाइव होगी और उसी समय विनर की घोषणा की जाएगी.
वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्विस्ट की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है. सलमान खान और शो से जुड़े कुछ लोगों को ही इस बारे में पता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फाइनल मुकाबला हिना और शिल्पा के बीच होने वाला है.
पुनीश शर्मा पहले ही निकल चुके हैं.
आपको बता दें कि फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने दमदार परफॉर्मेंस दिया है.
हिना, लव और प्रियांक ने एक साथ डांस किया. घर में तीनों की दोस्ती बहुत अच्छी थी. हालांकि बाद में तीनों के रिश्ते बिगड़ गए थे.
बंदगी और पुनीश स्विमिंग पूल में डांस का तड़का लगाते दिखेंगे.
वहीं, हितेन और अर्शी भी परफॉर्म करने वाले हैं.