scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल

विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
  • 1/5
शि‍ल्पा शिंदे और विकास की जोड़ी बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की सबसे मशहूर जोड़ी बन गई है. शो खत्म होने के बावजूद दोनों को दर्शक एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेचैन हैं. यही वजह है कि आने वाले शो में इस जोड़ी के छोटे से टीजर्स ने ही इंटरनेट पर घूम मचा दी है.
विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
  • 2/5
जब से सोशल मीडि‍या पर इस बात का ऐलान हुआ है कि भाबी जी विकास गुप्ता की एक बार फिर क्लास लगाने जा रही हैं तभी से दोनों के फैन्स ने ट्विटर पर इस खास एपिसोड़ को लेकर ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. बता दें जल्द ही शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बाकी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आएंगे.
विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
  • 3/5
इस मौके पर शि‍ल्पा शो के रोस्ट राउंड में विकास गुप्ता को कहती दिखेंगी कि पैसा इंसान से क्या क्या करवाता है. इसके बाद एक और राउंड में शि‍ल्पा विकास को पोल बनाकर ठुमके लगाते हुए दिखेंगी. शो के इस हिस्से की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Advertisement
विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
  • 4/5
यही नहीं शि‍ल्पा शिंदे विकास के साथ भाबी जी के अवतार में बात करते हुए अपने मशहूर डायलॉग सही पकड़े हैं को गलत पकड़े हैं बोलती दिखेंगी.
विकास को पोल बनाकर शि‍ल्पा ने किया डांस, इंटरनेट पर मचा धमाल
  • 5/5
कलर्स के इस शो के दौरान होस्ट बिग बॉस कंटेस्टेंट की टांग भी खीचते नजर आएंगे- जैसे अर्शी को उनके होठों पर बने तिल के लिए छ़ेडा जाएगा और कहा जाएगा- अर्शी आपका तिल कहां गया, अच्छा वो अभी मकर सक्रांति आई थी ना तो उसमें तिल का लड्डू बना दिया होगा. इसके अलावा शि‍ल्पा को जब बि‍ग बॉस की आंख वाली ट्रॉफी मिली तो लोगों ने कहा 'मां की आंख हो गई....'.इंटरनेट पर वायरल हो रहे शो के इन टीजर पर फैन्स के कमेंट्स की बौछार हो गई है.
Advertisement
Advertisement