scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!

Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 1/7
जिस तरह शि‍ल्पा शि‍ंदे ने घर के बाहर दर्शकों का दिल जीतकर बिग बॉस 11 सीजन को अपने नाम कर लिया उसी तरह‍ घर अंदर भी वे ज्यादातर कंटेस्टेंट की खास वजह को लेकर चहेती बनी रहीं. ये वजह थी उनका कुकिंग आर्ट, जिसके चलते उन्हें घरवालों ने शि‍ल्पा से श‍िलमा तक कहना शुरू कर दिया था. अब हुआ ये है कि शि‍ल्पा को बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले एक एड ऑफर मिला है.
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 2/7
शि‍ल्पा शि‍ंदे को बिग बॉस शो के दौरान और बाद खूब फेम मिल रहा है. कई बड़े ब्रांड शि‍ल्पा को अपने ब्रांड का चेहरा बनाने की जुगत में नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 3/7
खबरों की मानें तो बिग बॉस शो जीतने के बाद शि‍ल्पा को पहला एड ऑफर मिल भी गया है. शि‍ल्पा को एक बड़ी आटा ब्रांड कंपनी ने उनके ब्रांड का चेहरा बनने के लिए अप्रोच किया है. इसके लिए शि‍ल्पा को अच्छी खासी रकम ऑफर करने की भी चर्चा है.
Advertisement
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 4/7
फिलहाल शि‍ल्पा ने इस एड ऑफर को करने का फैसला लिया है या नहीं लिया है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 5/7
लेकिन आटा ब्रांड कंपनी का एड ऑफर होना वाकई मजेदार है. क्योंकि शि‍ल्पा बिग बॉस के घर खाना पकाने को लेकर मशहूर हुई हैं तो ऑफर देने वाली कंपनी को भी लगा होगा कि उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए शि‍ल्पा से बेहतर कोई और चेहरा नहीं हो सकता.
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 6/7
बिग बॉस 11 में विनर बनी शि‍ल्पा के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. फैन्स शि‍ल्पा को ना सिर्फ वि‍ज्ञापनों में देखना चाहते हैं बल्कि फिल्मों में भी उनकों देखने का इंतजार हो रहा है.
Bigg Boss में शिल्पा ने इतनी बनाईं रोटियां, अब आटा बेचने का ऑफर!
  • 7/7
अब देखना है शि‍ल्पा शि‍ंदे किस फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री करती हैं क्योंकि इससे पहले वो सिर्फ एक फिल्म में आइटम नंबर करती दिखीं थीं.
Advertisement
Advertisement