'बिग बॉस 11' के फिनाले में जहां शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं, वहीं सेट पर बंदगी कालरा और अर्शी खान में जुबानी जंग छिड़ गई.
BollywoodLife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के दौरान अर्शी ने बंदगी को ताना मारा, जिसे बंदगी बर्दाश्त नहीं कर पाईं.
वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- बंदगी और अर्शी ज्यादा बात नहीं कर रहे थे, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट्स ने अपना गैंग बना लिया था. अर्शी, बंदगी को कह रही थीं कि पुनीश लक की वजह से फिनाले तक पहुंचे हैं. वो यहां तक पहुंचने के लायक नहीं थे.
हालांकि बंदगी ने वहां कुछ ना कहना ही सही समझा और वो उस जगह से चली गईं. उन्हें परफॉर्मेंस देना था और वो अपना मूड खराब नहीं करना चाहती थीं.
इस पूरे मामले पर अर्शी के मैनेजर का कुछ और ही कहना है. उन्होंने बताया- अर्शी अभी बिग बॉस के सेट पर हैं और वहां नेटवर्क नहीं है. इसलिए मैं उनसे बात नहीं कर पा रहा. मुझे लगता है कि यह प्रोफेशनल फाइट होगी क्योंकि दोनों अलग-अलग कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं. बंदगी, पुनीश को जीताना चाहती हैं, शायद इसीलिए अर्शी को बुरा लगा हो. दरअसल, अर्शी घर में हुई लड़ाइयों के लिए पुनीश को जिम्मेदार मानती हैं. अर्शी ने भई लड़ाई का खंडन किया है.
बिग बॉस खत्म होने को है, लेकिन लड़ाइयां अभी भी जारी हैं.
आपको बता दें कि बंदगी ने पुनीश के साथ टिप-टिप बरसा गाने पर रोमांटिक डांस किया.
वहीं, अर्शी ने हितेन तेजवानी के साथ परफॉर्मेंस दी.
फिनाले में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए भी आएंगे.