scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल

Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 1/6
बिग बॉस11 समाप्‍त हो गया है, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है. टॉप-2 में शिल्‍पा शिंदे और हिना खान पहुंची, लेकिन हिना आखिरी वक्‍त पर महज एक हजार वोट से पीछे रहकर हा गईं.
Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 2/6
हिना पूरे साढ़े तीन महीने घर में रहीं और फिनाले में पहुंचीं. उन्‍होंने अंतिम दो में जगह बनाई. इसी के साथ एक बात सामने आ रही है कि क्‍या हिना का फिनाले में पहुंचना पहले से तय था.
Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 3/6
ऐसा एक ट्वीट के हवाले से कहा जा रहा है, जिसे फिल्म और टीवी क्रिटिक सलिल सैंड ने 23 नवंबर, 2017 को किया था. उन्‍होंने तभी अपने ट्वीट में हिना के पहुंचने की बात लिखी थी.
Advertisement
Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 4/6
सैंड ने लिखा था 'हाइलाइट ऑफ द डे: प्रियांक शर्मा और लव त्यागी से हिना खान कहती हैं कि यदि वे दोनों घर से गए तो उनका वहां रहना मुश्किल हो जाएगा. हिना आपने इसका खुलासा नहीं किया कि आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा है कि आप फिनाले तक शो में रहेंगी.'  पढ‍ि़ए उन्‍होंने अपने ट्वीट में क्‍या ल‍िखा था,  #BiggBoss11: highlight of the day: #HinaKhan tells #PriyankSharma and #LuvTyagi that it will be tough to stay in the #BiggBoss house once they are gone. #Hina you were not to disclose this openly that you had this written in your contract that you will stay on till the finale.
Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 5/6
उस समय इस ट्वीट के बाद बिग बॉस के दर्शकों में हिना को लेकर हलचल पैदा हो गई है. इसे निराधार कहा गया. लेकिन अंत में आखिर वही हुआ. शिल्‍पा न सिर्फ फिनाले में पहुंचीं बल्‍क‍ि टॉप 2 में जगह बनाई. ऐसे में इस ट्वीट के हवाले से फिर हिना के कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
Bigg Boss: क्‍या तय था हिना का फिनाले तक जाना, कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर सवाल
  • 6/6
बता दें कि श‍िल्‍पा जीत के करीब पहुंचकर हार गईं. उनकी जीत पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगा था.
Advertisement
Advertisement