बिग बॉस का सीजन 11 काफी धमाकेदार रहा. नए सीजन में इस बार पड़ोसी थीम में शामिल होने भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए. इनमें से कुछ तो आगे बढ़े लेकिन कुछ शो में काफी पीछे रह गए. इस बार के कुछ कंटेस्टेंट को तो अब लोग भूल भी चुके हैं. आइए जानें, ऐसे ही कुछ चेहरों के बारे में...
पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेने वाली योगा इंस्ट्रक्टर लुसिंडा निकोलस का सफर भी घर में बहुत जल्दी खत्म हो गया था. इस समय लुसिंडा कहां है इसकी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.