scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा

Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 1/7
बिग बॉस के फिनाले को चंद ही दिन बचे हैं लेकिन फिनाले से पहले हर दिन शो में कुछ खास देखने को मिल रहा है. आज रात एक बार फिर बिग बॉस हाउस में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे आप मिस नहीं करना चाह‍ेेंगे. घर में बचे 5 कंटेस्टेंट को करना होगा मीडिया के तीखे सवालों का सामना. इसी दौरान कुछ ऐसा भी होगा जिसके चलते शि‍ल्पा शि‍ंदे के आंसू छलक पड़ेंगे.
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 2/7
दरअसल फिनाले से पहले मीडिया को बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ बात करने का मौका मिलेगा. इस दौरान पत्रकार एक एक कर पांचों कंटेस्टेंट से सवाल करते दिखेंगे.  इस एपिसोड के जारी प्रोमो के मुता‍बिक, मीडिया के सवालों के जवाब देते देते हिना, विकास और आकाश शि‍ल्पा पर बरस पड़ेंगे.
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 3/7
जब मीडिया ने हिना से पूछा कि शि‍ल्पा के किचन में काम करने को लेकर क्या उन्हें शि‍ल्पा से जलन नहीं होती. इस पर हिना ने क‍हा कि बिग बॉस के घर में किचन में खड़े होकर ही काम करना होता तो कुकिंग सीख कर आती. किचन के काम के अलावा ब‍िग बॉस में और भी काम मायने रखते हैं जैसे कि टास्क.
Advertisement
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 4/7
यही नहीं जब सभी कहते हैं कि शि‍ल्पा सभी का ख्याल रखती हैं तो पुनीश को छोड़कर सब भड़क जाते हैं कि ऐसा करना उनकी स्ट्रैटजी थी महान बनने की.
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 5/7
विकास, आकाश और हिना के शि‍ल्पा को लेकर लगाए गए इल्जाम सुनकर शि‍ल्पा के आंसू छलक जाते हैं.
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 6/7
लेकिन शि‍ल्पा को अपनी दोस्त कहने वाले पुनीश उनका पूरा साथ देते हैं. पुनीश कहते हैं, शि‍ल्पा की हालत वो हो गई है जो हमारे देश में एक हाउसवाइफ की होती है जो सब काम करती है फिर भी कहा  जाता है कि करती क्या हैं वो.' पुनीश के शि‍ल्पा को लेकर कही गई बात पर मीडिया तालियां बजाती है. इसके बाद पुनीश कहते हैं  टास्क करने के लिए जान कहां से आएगी, खाना तो शि‍ल्पा ही बनाएगी.
Bigg Boss: मीडिया के सामने उठे सवाल, आंसू रोक नहीं पाईं शि‍ल्पा
  • 7/7
यही नहीं हिना खान के हर बात पर रिएक्ट करने को लेकर जब एक मीडियाकर्मी उनसे कहती हैं कि जब दो मैच्योर लोग पर्सनली जो कर रहे हैं उनके ऊपर आपको बोलने की क्या जरूरत है. और आपको मोहल्ले की आंटी बनने की क्या जरूरत है. इस सवाल पर हिना कहती हैं वो मेरा अपना नीजि विचार है.
Advertisement
Advertisement