बिग बॉस के घर में आज वीकेंड का वॉर होना है. एक बार फिर से सलमान खान का सुल्तानी अखाड़ा तैयार हो गया है. इस अखाड़े में इस बार घर में सुरक्षित सदस्य आकाश और पुनीश उतरेंगे.
बिग बॉस के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट एक वीडियो में यह दिखाया है कि पुनीश और आकाश को अपने पास रखे फलैग को उठाना है.
घर के बाकी सदस्य उन्हें चीयर करते दिख रहे हैं. घर में देवी कहकर बुलाई जाने वाली शिल्पा बार-बार पुनीश को चीयर करती हैं.
घर से आज रविवार एक सदस्य को बेघर होना है. पिछले दिनों सभी नॉमिनेटेड सदस्य अपने लिए वोट मांगने मुंबई मॉल में गए थे.
आकाश और पुनीश घरवालों की रैकिंग की वजह से इस बार सेफ हैं.