scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर

सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 1/8
बिग बॉस 11 में जब से शि‍ल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. इस वजह से पिछले दिनों शि‍ल्पा  काफी ओवरकॉन्फिडेंट भी नजर आईं थी. उनके इस अंदाज का जवाब वीकेंड के वार में सलमान खान ने बखूबी दिया.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 2/8
बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही है. शि‍ल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फि‍नाले में भी काफी रिलैक्स नजर आईं.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 3/8
यही नहीं इस टास्क के अंत में शि‍ल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने फैन्स पर पूरा विश्वास है.
Advertisement
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 4/8
इसी बात पर वीकेंड का वार पर सलमान ने शिल्पा की क्लास लगा दी. सलमान ने कहा, माना आपके फैंस पर आपको भरोसा है लेकिन ये मत भूलिए कि घर में मौजूद दूसरे सदस्यों के भी फैंस हैं. आपका सर्पोट फैंस करते हैं तो दूसरे आपको जवाब भी दे सकते हैं. यह सुनकर बेशक 'भाभाी जी' के तेवर थोड़े ठंडे जरूर पड़ गए.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 5/8
बता दें, शि‍ल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शि‍ल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 6/8
ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक बिग बॉस के घर में मां के नाम से मशहूर शि‍ल्पा गेम की रेस में सबसे अागे चल रही हैं.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 7/8
पिछले दिनों मॉल में जाकर फैंस से वोट मांगने के दौरान भी उन्हें जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
सलमान ने शि‍ल्पा को दी चेतावनी, ठंडे पड़े 'भाभी जी' के तेवर
  • 8/8
हिना और शि‍ल्पा को घर में सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement