scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 1/7
बिग बॉस 11 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट्स के साथ ईमानदारी टास्क खेला. इस टास्क की विनर शिल्पा शिंदे और हिना खान बनीं.

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 2/7
सलमान ने कंटेस्टेंट्स से उन सवालों के बारे में पूछा जो उन्होंने दूसरे घरवालें के पीठ पीछे कहा है.
इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 3/7
सलमान ने सबसे पहले शिल्पा से पूछा- आपको लगता है कि विकास हमेशा सबकी अटेंशन चाहते हैं? शिल्पा ने कहा हां. वो आगे कहती हैं कि पुनीश को विकास से दूर रहना चाहिए क्योंकि विकास उन्हें अपने मतलब के लिए यूज कर सकते हैं. आगे शिल्पा इस बात को मानती हैं कि हिना कभी अपनी गलती नहीं मानतीं.

Advertisement
इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 4/7
अगली बारी आती है पुनीश की. वो कहते हैं कि मुझे लगता है कि वो विकास से ज्यादा पॉपुलर हैं. इसके बाद वो हिना के लिए झूठ बोल देते हैं कि उनके मुताबिक हिना जीरो हैं. उनके हिसाब से शिल्पा कभी वादा नहीं निभाती और लव घर के नौकर जैसा लगता है.

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 5/7
हिना खान मानती हैं कि विकास यह शो जीतने के लायक नहीं है और अब वो अपने कर्मों का फल भोग रहे हैं. वो यह भी कहती हैं कि शिल्पा सफाई से नहीं रहती हैं और टिकट टू फिनाले टास्क में वो शिल्पा की वजह से हारीं.
इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 6/7
सलमान, विकास से पूछते हैं कि आपके हिसाब से शिल्पा सबसे बड़ी झूठी हैं? विकास इस बात से इनकार कर देते हैं. वो यह भी नहीं मानते कि शिल्पा की सोच छोटी है.

इन सवालों से Bigg Boss की सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट्स बनीं शिल्पा-हिना
  • 7/7
सलमान, शिल्पा और हिना को इस टास्क का विनर घोषित करते हैं.

Advertisement
Advertisement