'बिग बॉस' के 'वीकेंड के वार' में मनोज वाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत अपनी फिल्म 'अय्यारी' की प्रमोशन के लिए आए थे. सलमान खान के साथ मिलकर दोनों ने बहुत मस्ती की.
मनोज ने सलमान और सिद्धार्थ को भोजपुरी गाने 'लगावेलू जब लिपस्टिक' गाने पर डांस भी करवाया.
सलमान 'अय्यारी' की टीम के साथ 'मुन्नी बदनाम' गाने पर भी डांस करते हैं.
मनोज ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को 'टाइगर जिंदा है' के डायलॉग को भोजपुरी में भी बुलवाया.
'अय्यारी' की टीम घर के अंदर भी गई और उन्होंने कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाए.