scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर

सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 1/9
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है. इन दोनों के बीच प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं.
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 2/9
इस लव स्टोरी में प्यार, रोमांस, पागलपन, ब्रेकअप सब कुछ था.  सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी ने लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियां बटोरी.
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 3/9
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के दबंग स्वभाव के चलते दोनों का रिश्ता खत्म हुआ था. साल 2002 में दोनों ने एक दूसरे पर खुलकर इल्जाम लगाए थे.

Advertisement
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 4/9
दोनों के बीच प्यार परवान हम दिल दे चुके सनम फिल्म के दौरान चढ़ा. खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान की वजह से रोल मिला था. लेकिन सलमान के दबंग रवैये के कारण दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई.
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 5/9
एक वक्त तो माना जानें लगा था कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे से जल्द ही शादी कर लेंगे. सलमान ऐसा चाहते भी थे, लेकिन ऐश्वर्या अभी बॉलीवुड में अपना करियर और मजबूत करना चाहती थीं. आगे चलकर सलमान और ऐश्वर्या के बीच कई हंगामे हुए. ऐश्वर्या ने सलमान पर गाली देने और मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.

सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 6/9
इस बात की भी अक्सर चर्चा होती है कि ऐश्वर्या राय के माता पिता को उनका और सलमान खान का रिलेशनशिप नहीं पसंद था. जिस रात सलमान ने ऐश्वर्या के घर जाकर काफी तमाशा किया, जिसकी पूरी जानकारी ऐश ने एक इंटरव्यू में दी. 

सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 7/9
इसके बाद एक इंटरव्य में सलमान अपनी हर गलती को मानते हुए दूसरा मौका मांगा. इसी दौरान सामने आया था कि उनके ब्रेकअप की बड़ी वजह सलमान का ऐश के पापा के साथ बदतमीजी करना था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी लाइफ के बारे में जानकर वे हमारा रिश्ता नहीं चाहते.
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 8/9
बताया जाता है कि सलमान खान ने इस इंटरव्यू में माना था कि ऐश के साथ रिश्ता उन्होंने अपनी बेवकूफी की वजह से खरा‍ब किया है.
सलमान के लिए ऐश्वर्या ने छोड़ दिया था पैरेंट्स का घर
  • 9/9
हमारे बीच में कभी हिंदू-मुस्लिम वाली दीवार नहीं खड़ी हुई लेकिन हर काम में जल्दबाजी वाली मेरी नेचर के चलते मैंने उनको खो दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement