सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गॉडफादर वाली छवि के लिए जाने जाते हैं. ना जाने कितने कलाकारों की नौका सलमान की ही वजह से पार हुई है. सलमान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्री' के लिए वरीना हुसैन के नाम की घोषणा कल की गई. लेकिन वरीना का चुनाव एक ऐसी एक्ट्रेस की बहन को खारिज करने के बाद हुआ जो सलमान की बेहद करीबी हैं.
दरअसल, आयुष की फिल्म में लीड हिरोइन के लिए कटरीना कैफ की बहन इसाबेल को लिया जाना था. लुक टेस्ट उन्होंने पास भी कर लिया था. लेकिन इसाबेल का ऑडिशन अच्छा नहीं रहा.
फिल्म के रोल के लिए ऐसे शख्स की जरूरत थी जिसकी पकड़ हिंदी और गुजराती में अच्छी हो मगर इसाबेल अपने उच्चारण की वजह से मात खा गईं.
बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में ऐसी ही दिक्कत कटरीना कैफ को भी हुई थी पर उन्होंने अपनी भाषा पर काफी मेहनत की और सफल अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई.
उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी बहन इसाबेल भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. कटरीना की तरह इसाबेल को भी सलमान का पूरा साथ मिल रहा है.
इसाबेल हालांकि बॉलीवुड में एक दूसरी फिल्म से डेब्यू करने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो फिल्म टाइम टू डांस से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करेंगी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली होंगे.
वहीं फिल्म लवरात्री की बात करें तो इस फिल्म से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अपने अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं. उनके अपोजिट फिल्म में वरीना हुसैन काम करेंगी.