सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवरात्रि' की हीरोइन वरीना हुसैन के साथ पहला टेस्ट फोटोशूट कराया है. जिसकी तस्वीर आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में दोनों ने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनी है. इनकी जोड़ी काफी रिफ्रेशिंग लग रही है. पहली बार दोनों को यूं साथ में देखकर फैंस के बीच इन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने की बेताबी बढ़ गई है.
इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरे लॉन्च हो रहे हैं. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और बनीता संधू के साथ अब वरीना हुसैन न्यूकमर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. वरीना और आयुष दोनों ही एक्टर्स की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. जबसे आयुष और वरीना के फिल्म करने की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये दोनों साथ में दिखने लगे हैं.
बुधवार को पहली बार ये दोनों साथ में दिखे. दोनों मुंबई के बांद्रा में डांस क्लासेज लेकर आते दिखे. आयुष और वरीना ने अभी से फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. जिसकी शुरूआत उन्होंने डांस प्रैक्टिस से की.
लवरात्रि में गुजरात की एक लव स्टोरी दिखाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिराज मिनावाला फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. अभिराज कई फिल्मों में अली अब्बास जफर को असिस्ट कर चुके हैं. खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. फिल्म को 2018 में ही रिलीज करने का प्लान भी बनाया गया है.
सलमान खान ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट के जरिए करोड़ों फैंस की बेताबी को बढ़ा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लड़की मिल गई है. जिसके बाद एक्टर के शादी की खबरें सुर्खियों में छा गईं. लेकिन ट्वीट के सस्पेंस को 2 घंटे बाद खत्म करते हुए सलमान ने खुलासा किया कि वो लड़की उनके जीजा जी आयुष शर्मा के फिल्म की हीरोइन है, उनका नाम है वरीना.
वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आईं थीं. सलमान ने इस एड में देखकर ही उन्हें अपने जीजा जी आयुष के अपोजिट कास्ट किया है. पहले वरीना के रोल के लिए मौनी रॉय और सारा अली खान को लेने की खबरें थीं.