scorecardresearch
 

Film Wrap: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने की पीएम मोदी से अपील, रमजान के नाम पर PAK शो ने बटोरी TRP

फिल्म रैप में देखें आज के दिन क्या हुआ खास, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि ये मैसेज वो प्रधानमंत्री के नाम शेयर कर रही हैं. वो पीएम से भाई के केस में क्लोजर की मांग करती दिखीं.

Advertisement
X
Film Wrap: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने की पीएम मोदी से अपील, रमजान के नाम पर PAK शो ने बटोरी TRP
Film Wrap: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने की पीएम मोदी से अपील, रमजान के नाम पर PAK शो ने बटोरी TRP

फिल्म रैप में देखें आज के दिन क्या हुआ खास, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि ये मैसेज वो प्रधानमंत्री के नाम शेयर कर रही हैं. वो पीएम से भाई के केस में क्लोजर की मांग करती दिखीं. वहीं पाकिस्तान के टीवी शोज फिर चर्चा में आ गए हैं. वहां के शोज पर बच्चों का इस्तेमाल कर रमजान के पाक महीने में टीआरपी बटोरने का इल्जाम लगाया जा रहा है. 

बेटी का इलाज कराने गई एक्ट्रेस, पता चला हो गया है कैंसर, फौरन कराई सर्जरी

जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने फैंस को बुरी खबर सुनाई है. 70 साल क्रिस्टी को स्किन कैंसर हुआ. एक्ट्रेस को लेकर सामने आई इस न्यूज ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. उन्होंने फैंस संग अपनी हेल्थ जर्नी शेयर की. ये भी बताया कैसे उन्हें इस बीमारी का पता चला.

Sushant Singh Rajput की बहन ने PM Modi से की अपील- 'भाई की मौत को 45 महीने बीते, हम अब तक खोज रहे जवाब'
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ये मैसेज वो प्रधानमंत्री के नाम शेयर कर रही हैं. उन्होंने मैसेज में कहा, 'मैं आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई को गुजरे हुए ये 45वां महीना है और हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अभी भी कोई अपडेट नहीं है. 

Advertisement

अंबानी के जश्न में तीनों खान ने मचाई धूम, 'तुम तो ठहरे परदेसी' के रीमिक्स वर्जन में भी आएंगे साथ?
बीते दिनों जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में फिल्म जगत के सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड के तीनों खान्स ने समां बांधा. बहुत रेयर होता है जब किसी इवेंट में तीनों खान्स साथ दिखते हैं. हर मेकर्स का सपना होता है तीनों खान्स को कास्ट करना. अब मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने भी ऐसी एक ख्वाहिश जताई है.

Ramzan के नाम पर PAK शो में TRP बटोरने की कोश‍िश, मासूम बच्चों का हो रहा इस्तेमाल, नाराज आवाम
पाकिस्तान के 12 साल के एक बच्चे, अहमद शाह को सोशल मीडिया की जनता ने रातोरात सेलेब्रिटी बना दिया था. हाल ही में वहां से एक 6 साल के बच्चे, मोहम्मद शिराज के वीडियोज बहुत तेजी से वायरल हुए. इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी एन्जॉय कर रहे इन बच्चों को लेकर अब पाकिस्तान में एक नया पंगा छिड़ गया है. और इसकी वजह है इन्हें रमजान से जुड़े प्रोग्राम में बुलाया जाना. 

Big Girls Don't Cry Review: ट्रैक से ड‍िरेल होती हुई कहानी है 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ', अच्छी परफॉरमेंस ने जीता दिल
'लड़के रोते नहीं हैं', ये बात हम सभी ने किसी न किसी को कहीं न कहीं बोलते सुनी है. आमतौर पर ये बात लड़कों से कही जाती है लेकिन पूजा भट्ट के शो में ये लड़कियों से कहा जा रहा है. फ‍िर भी शो का नाम है 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ'. ये शो बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली 7 लड़कियों के बारे में है, जो अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई करने के साथ-साथ अपनी जिंदगी में भी चुनौतियों, प्यार, दोस्ती और काफी कुछ का सामना कर रही हैं. कैसी है ये सीरीज आइए आपको बताते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement