scorecardresearch
 

हरियाणी क्वीन से तितलियां गर्ल बनीं Sapna Choudhary, पर्पल साड़ी पहनकर उड़ाये होश

सपना चौधरी के नये अवतार की जितनी तारीफ करें, उतनी ही कम है. तस्वीरें देख कर कहना पड़ेगा कि सपना दिन पर दिन बेहद खूबसूरत होती जा रही हैं. ये खुदा की मेहरबानी या उनका कोई ब्यूटी सीक्रेट. इस बारे में सिर्फ वही बता सकती हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदले-बदले हैं सपना के अंदाज
  • स्टाइल के साथ कैरी की साड़ी

'यार मेरा तितलियां वर्गा'... सोचो... सोचो... हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और अफसाना खान (Afsana Khan) का ये सुपरहिट गाना किसके लिये हो सकता है. अगर नहीं सोच पा रहे हैं, तो दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिये. आगे की बात हम ही बता देते हैं. असल में ये गाना हमने सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) को डेडिकेट करना चाहा है. क्यों? का जवाब तो आपको हरियाणी क्वीन की फोटोज देखने के बाद ही मिलेगा. 

तितली बनीं सपना चौधरी 
सपना चौधरी हमेशा ही अपने लटके-झटकों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अब वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं. इंस्टाग्राम पर आते ही सपना ने अपने देसी जलवे दिखाने शुरू कर दिये हैं. वो कभी मॉर्डन लुक में लोगों को चौंकाती हैं, तो कभी साड़ी (Saree) में कहर ढाती दिखती हैं. जैसे इस बार उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनकर तहलका मचा दिया है. 

Bhabiji Ghar Par Hai: खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से कम नहीं 'अनीता भाभी', ग्लैमरस तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

असल में सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए सपना चौधरी कैप्शन में लिखती हैं, 'तितली जैसे बने, हमेशा खूबसूरत लेकिन हाथ आना मुश्किल.' इन फोटोज में वो पर्पल कलर की साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किये हुए दिख रही हैं. खूबसूरत साड़ी पर उन्होंने लुक कंप्लीट करने के लिये फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बनाया हुआ है. इसके साथ ही ग्लॉसी मेकअप और कानों में झुमके पहने सपना काफी क्लासी-खूबसूरत दिख रही हैं. इसके आगे हम उनकी तारीफ में क्या कहें. पहले से ही उनकी तस्वीरें बहुत कुछ कह रही हैं. 

Advertisement

'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का फर्स्ट लुक वायरल, स्वैग में नजर आये Khesari Lal Yadav

लूट लिया हरियाणा हुआ हिट
अगर सपना चौधरी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनका सॉन्ग लूट लिया हरियाणा (Loot Liya Haryana) रिलीज हुआ है. जिसमें वो अपने ठुमके लगा कर हरियाणा ही नहीं, बल्कि यूपी-बिहार भी लूटती दिखीं. सपना चौधरी के इस सॉन्ग को लोगों ने बेहद प्यार दिया. जैसे कि हमेशा से ही देते आये हैं. म्यूजिक वीडियो, इवेंट्स और शोज के अलावा सपना चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिये नये जमाने के लोगों को लुभाने का तरीका ढूंढ लिया. सपना अपनी हर अदा से लोगों का दिल छलनी करना जानती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement