नम्रता मल्ला (Namrata Malla) भोजपुरी इंडस्ट्री का वो चेहरा बन चुकी हैं, जो आये दिन चर्चा में रहने लगी हैं. वो भी सिर्फ अपने टैलेंट की बदौलत. सच कहें, तो इन दिनों नम्रता के सितारे बुलंदियों पर हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है. जब वो अपने डांस या तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में ना आयें. अपने इसी हुनर की वजह वो सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. आलम ये है कि अब लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिये एक्साइटेड रहते हैं.
क्या है नम्रता की फिटनेस का राज?
नम्राता मल्ला (Namrata Malla) का नाम सुनते ही आंखों के सामने उनका टोन्ड फिगर आ जाता है. नम्रता भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की सबसे पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से हैं. धीरे-धीरे नम्रता अपने हुस्न और डांस से लोगों को दीवाना बनाने लगी हैं. अब एक्ट्रेस के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.
नम्रता मल्ला को देख कर मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि आखिर वो इतनी फिट कैसे रहती हैं. अगर नम्रता को लेकर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल हैं, तो आज इसका जवाब जानने के लिये रेडी रहिये. नम्रता मल्ला के फैंस के लिये हमने उनकी फिटनेस (Fitness) का सीक्रेट खोज लिया है. काम ज्यादा मुश्किल नहीं था. अगर होता भी, तो भी हम फैंस के लिये ये काम कर जाते.
शिमरी आउटफिट में Monalisa के किलर पोज, कजरारे नैनों से किया घायल
देखें नम्रता मल्ला के वर्कआउट वीडियोज
1.
2.
3.
4.
'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का फर्स्ट लुक वायरल, स्वैग में नजर आये Khesari Lal Yadav
वीडियोज देख कर आप ये तो जान ही चुके हैं कि नम्रता फिट रहने के लिये रोजाना कितनी मेहनत करती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि नम्रता मल्ला वर्कआउट को एक टास्क समझकर नहीं करती हैं. बल्कि वो उसे एंजॉय भी करती हैं. असल मायने में एक्सरसाइज वही है, जिसे आप एंजॉय कर सकें. अरे हां आप वर्कआउट में बिगनर हों या उस्ताद. नम्रता मल्ला के वर्कआउट वीडियोज सभी के लिये काफी हेल्पफुल हैं. इन्हें देख कर आप भी मस्ती-मस्ती में फिट बॉडी पा सकते हैं. और हां सिर्फ देखना नहीं है. घर पर प्रैक्टिस भी करनी है.