scorecardresearch
 

Kushi Trailer Out: फैंस को भाई यूथफुल जोड़ी, इवेंट से गायब रहीं समांथा, शादी को तैयार दिखे विजय

Kushi Trailer Out: ट्रेलर काफी यूथफुल है, तेलुगु मूल की इस फिल्म को हिंदी में भी डब कर के रिलीज किया जाएगा. कश्मीर की वादियों में घूमते हुए विजय को हिजाब पहनी समांथा से पहली नजर का प्यार हो जाता है. लेकिन समांथा मुस्लिम नहीं ब्राह्मण निकलती हैं. दोनों के परिवार इस रिश्ते को मानने से इनकार करते हैं.

Advertisement
X
खुशी ट्रेलर: विजय देवराकोंडा, समांथा रुथ प्रभु
खुशी ट्रेलर: विजय देवराकोंडा, समांथा रुथ प्रभु

विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु स्टारर 'खुशी' फिल्म का मच-अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. जब से समांथा ने काम से ब्रेक अनाउंस किया है, तब से हर कोई बस इस उम्मीद में है कि कब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. वहीं लाइगर के बाद से विजय भी स्क्रीन से गायब ही रहे हैं. फिल्म में दोनों के बीच की ड्रामाटिक लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है.

फ्रेश रोमांटिक ड्रामा परोसता ट्रेलर

ट्रेलर काफी यूथफुल है, तेलुगु मूल की इस फिल्म को हिंदी में भी डब कर के रिलीज किया जाएगा. कश्मीर की वादियों में घूमते हुए विजय को हिजाब पहनी समांथा से पहली नजर का प्यार हो जाता है. लेकिन समांथा मुस्लिम नहीं ब्राह्मण निकलती हैं. दोनों के परिवार इस रिश्ते को मानने से इनकार करते हैं. समांथा के पिता विजय-समांथा की शादी से इनकार कर कहते हैं कि- इस रिश्ते में दोष ही दोष है. लेकिन प्यार में डूबा ये कपल परिवार की बात मानने से इनकार कर देता है, और घर से भागकर शादी रचा लेता है. दावा है कि - परिवार को साबित कर दिखाएंगे कि किसी रिश्ते को निभाने के लिए प्यार ही काफी है. इसके बाद की मुश्किलों पर बनी है फिल्म खुशी.

Advertisement

यहां देखें ट्रेलर:

गायब रहीं समांथा

विजय और समांथा की जोड़ी काफी फ्रेश लगी है. म्यूजिक भी सोलफुल लग रहा है. बाकि तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा कि ये किस तरह से प्रेजेंट की गई है. ये फिल्म समांथा के ब्रेक अनाउंस करने के पहले की आखिरी फिल्म है. इसलिए एक्ट्रेस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी मौजूद नहीं रहीं. जबकि विजय समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस इवेंट में शामिल हुईं. दरअसल, समांथा इन दिनों अपना ट्रीटमेंट कराने में बिजी हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर भी हीलिंग प्रोसेस की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

विजय करने वाले हैं शादी

फिल्म के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कमान संभाली. उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे शादी, लव और रिलेशनशिप पर भी सवाल किया गया. इनका उन्होंने बखूबी जवाब भी दिया. विजय ने कहा- मुझे जल्द ही शादी  करनी है. मुझे लगता है कि वो दिन करीब है. मुझे इसके बारे में बात करने में मजा आता है. शादी के बारे में बात करना पसंद है. यह एक ऐसा चैप्टर है, जिसे हर किसी को अनुभव करना ही होता है. 

विजय ने आगे कहा- पसंद और प्यार होना तो बहुत ही जरूर है. ये तो बेसिक है. आपसी समझ होना बहुत जरूरी है. तभी एक दूसरे को जीवन के उतार-चढ़ाव में साथ दे पाएंगे. बदलाव तो जीवन में तो होते ही रहते हैं. 

Advertisement

खुशी से उम्मीदें

विजय की लास्ट रिलीज बिग बजट पैन इंडिया फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं समांथा की शाकुंतलम भी दर्शकों को थियेटर्स तक खींच नहीं पाई थी. ऐसे में दोनों के ही करियर के लिए फिल्म खुशी गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. हालांकि फैंस ने तो ट्रेलर देखने के बाद से ही फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद ये जोड़ी दर्शक को कितना रिझा पाती है.

 

Advertisement
Advertisement