scorecardresearch
 

Pawan Singh-Ravi Kishan की 'मेरा भारत महान' का ट्रेलर रिलीज, देशभक्ति जगाने साथ आए सितारे

'मेरा भारत महान' की रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुई है, मगर इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं फिल्म 'मेरा भारत महान' दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है.

Advertisement
X
मेरा भारत महान फिल्म का पोस्टर
मेरा भारत महान फिल्म का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर साथ आएं रवि किशन-पवन सिंह
  • गरिमा परिहार की दमदार एक्टिंग

गोरखपुर के सांसद और मेगा स्टार रवि किशन और भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद फिल्म 'मेरा भारत महान' से एंट्री हो रही है.जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गई है. पवन सिंह- सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर देखी जा सकती है, जो तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश की मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.   

साथ आएंगे दो भोजपुरी सुपरस्टार्स
इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फिल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी फिल्म 'मेरा भारत महान' गलत साबित करने वाली है. क्योंकि फिल्म 'मेरा भारत महान' थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत, संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़ कर एक डायलॉग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी आकर्षित करती है. 'मेरा भारत महान' में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसेस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है. 

Advertisement

देखें ट्रेलर...

बालों में गजरा लगाए दिखीं Shehnaaz Gill, 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ लीक

कब रिलीज होगी फिल्म?

'मेरा भारत महान' की रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुई है, मगर इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं फिल्म 'मेरा भारत महान' दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरूर देखें. 

Rakhi Sawant ने उर्फी जावेद को किया कॉपी? फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी कम थी क्या जो...

वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मेरा भारत महान' के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं.  निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement