scorecardresearch
 

Saibal Bhattacharya Suicide: एक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर कहा- मेरी पत्नी और सास...

हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे, बिधिशा डे मजूमदार और मॉडल-एक्टर मंजूषा नियोगी ने आत्महत्या कर ली थी. इन खबरों से सैबल ज्यादा मायूस हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे.

Advertisement
X
सैबल भट्टाचार्य
सैबल भट्टाचार्य

जाने माने बंगाली सिनेमा के एक्टर सैबल भट्टाचार्य ने सुसाइड करने की कोशिश की. एक्टर ने कोलकाता में अपने घर से फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जहां वो घायल दिखे. वीडियो में सैबल काफी चोटिल नजर आ रहे हैं. उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है. खबरे हैं कि जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैबल बंगाली सीरियल प्रोथोमा कादम्बिनी में काम करने के लिए काफी फेमस हैं. 

क्यों की सुसाइड की कोशिश?
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने सुसाइड का कदम बंगाली एक्टर्स पल्लवी डे, बीधिशा दे मजुमदार, और मनजुशा नियोगी के सुसाइड की खबरों को सुनने के बाद उठाया. पुलिस के मुताबिक, सैबल ने सोमवार रात को सुसाइड करने की कोशिश की थी. उन्होंने धारदार हथियार से खुद को चोट पहुंचाई. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब उनकी हालत में सुधार है. सैबल कई दिनों से तनाव में थे. एक्टर के निजी जीवन में कई समस्याएं चल रही थीं. वीडियो में भी उन्होंने इसका जिम्मेदार अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है. 

खबरें हैं कि सैबल ने जब ये कदम उठाया उस वक्त वो नशे की हालत में थे. काफी समय से वो डिप्रेशन के चलते नशे के भी आदी हो चुके थे. उन्होंने नशे में किसी धारदार हथियार से अपनी जान लेने की कोशिश की. फेसबुक पर अपलोड किए वीडियो में उन्हें खुद बोलते हुए सुना जा सकता है कि मैं अपनी जान लेने के लिए मजबूर हूं. इसके लिए मेरी पत्नी और मेरी सास... इसके बाद वीडियो कट हो जाता है. सैबल काम ना मिलने के कारण भी काफी परेशान चल रहे थे.

Advertisement

सैबल ने अमर दुर्गा, कोरी खेला, उरोन टुब्री और मिठाई समेत कई टीवी शोज में काम किया. एक्टिंग के अलावा सैबल स्क्रिप्ट और डायलॉग भी लिखते हैं. मई के महीने में बंगाल इंडस्ट्री से सुसाइड की ये चौथी खबर सामने आई है. 

 

Advertisement
Advertisement