scorecardresearch
 

Film Wrap: अनुष्का जैसी दिखती है वाम‍िका? एक बेटे के पिता संग 12 साल से लिवइन में एक्ट्रेस

शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट का डोज भरपूर रहा. बॉलीवुड कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली का एक AI फोटो वायरल हुआ. एक्टर राहुल देव ने मुग्धा गोडसे संग अपने रिश्ते के 12 साल पूरे किए. इस खास मौके पर उनका फोटो काफी वायरल हुआ.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, राहुल देव, मुग्धा गोडसे
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, राहुल देव, मुग्धा गोडसे

शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट का डोज भरपूर रहा. बॉलीवुड कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली का एक AI फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें वो अपनी मां की तरह दिखती नजर आईं. वहीं एक्टर राहुल देव ने मुग्धा गोडसे संग अपने रिश्ते के 12 साल पूरे किए. इस खास मौके पर उन्होंने अपना प्यारा कपल फोटो शेयर किया जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ.

'सुशांत की तरह कार्तिक को हटाने की फिराक में बॉलीवुड', म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का दावा

अमाल मलिक ने दावा किया है कि जिस तरह बॉलीवुड में कुछ लोगों ने एक्टर सुशांत सिंह को हटाने की कोशिश की थी, वही चीज अब कार्तिक आर्यन के साथ हो रही है. उनका कहना है कि इंडस्ट्री के कारण सुशांत की जान गई थी.

सालों बाद 'तारक मेहता' शो में लौटेंगी अंजलि? फैंस को दी गुडन्यूज, बोलीं- सब कुछ करूंगी...

'तारक मेहता' में अंजली मेहता का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो में वापस आने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि अगर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी उन्हें बुलाएंगे, तो वो जरूर वापस आएंगी.

शादी के 1 महीने में ससुरालवालों से परेशान हुईं हिना, क्यों इरिटेट हुआ पति? बोलीं- मुझे चैन से...

Advertisement

हिना खान ने अपने ससुरालवालों के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वो उनसे परेशान नजर आईं. वहीं वीडियो में उनके पति रॉकी उनसे इरिटेट होते नजर आए. 

रेस्त्रां के मालिक बने कपिल-गिन्नी, विदेश में जमाया बिजनेस, दिखाई झलक

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी संग एक रेस्टोरेंट के मालिक बन चुके हैं. उन्होंने अपना नया बिजनेस विदेश में शुरू किया जिसकी उन्होंने एक झलक भी दिखाई.

कपूर खानदान में बजेगी शहनाई, बहन की सगाई पर इमोशनल हुए अर्जुन, बोले- आज मां...

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है. इस खास मौके पर एक्टर अपनी बहन के लिए इमोशनल होते नजर आए और अपनी दिवंगत मां को भी याद किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement