scorecardresearch
 

Film wrap: मम्मी-पापा बने विक्की-अंकिता लोखंडे, 'TV की मधुबाला' का हुआ बेबी शावर

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर एक नया मेहमान आया है. ये एक कैट है. 'टीवी की संस्कारी बहू' दृष्टि धामी का बेबी शावर हुआ है. वो जल्द मां बनने वाली हैं. करण और तेजस्वी शादी नहीं करेंगे ऐसी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर एक नया मेहमान आया है. ये एक कैट है. 'टीवी की संस्कारी बहू' दृष्टि धामी का बेबी शावर हुआ है. वो जल्द मां बनने वाली हैं. करण और तेजस्वी शादी नहीं करेंगे ऐसी खबरें आ रही हैं. 

8 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में हीरो, नहीं कर रहा शादी, बोला- पापा कहते हैं...
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.

मम्मी-पापा बने अंकिता-विक्की, बेटी का किया वेलकम, बोले- हमारी माऊ लोखंडे जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर के नया मेहमान आया है. उन्होंने बड़े ही प्यार से अपनी 'बेटी' का वेलकम किया है. 

सुशांत की मौत के बाद झेली जिल्लत, जेल में दर्द में गुजारे दिन-हुईं बीमार रिया चक्रवर्ती बोलीं- 3 साल...
सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद हर किसी को गहरा सदमा लगा था. लेकिन रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं.

बेबी शॉवर पर ग्लैमरस हुई 'TV की संस्कारी बहू', 40 की उम्र में बनेगी मां
एक्ट्रेस दृष्टि धामी का हाल ही में बेबी शॉवर हुआ, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

कपूर खानदान की बहुओं को मजबूरी में छोड़ना पड़ा करियर, करिश्मा ने बताया सच, बोलीं- मेरी मां...
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन करिश्मा कपूर 90s की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. इन दिनों करिश्मा 'इंडियाज बेस्ट डांसर-4' में जज की कुर्सी संभालती दिख रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement