scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सेट पर मिलने आई फैन से चंद घंटों की बातचीत में हुआ था थलपति विजय को प्यार, कौन हैं संगीता सोर्नलिंगम?

संगीता सर्नलिंगम, थलपति विजय
  • 1/9

साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय को कौन नहीं जानता. इनकी सादगी के दीवाने आपको देश-दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. थलपति विजय फैन्स के राज हैं. एक्टर कभी भी अपनी जनता को निराश नहीं करते हैं. जब-जब थलपति विजय की कोई फिल्म रिलीज होने को होती है तो साउथ जगत में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बारी फैन्स के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. 

संगीता सर्नलिंगम, थलपति विजय
  • 2/9

दरअसल, थलपति विजय और उनकी पत्नी संगीता सोर्नलिंगम को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों शादी के 23 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. हालांकि, इसके पीछे की वजह अबतक साफ नहीं हुई है. न ही दोनों में से किसी की ओर से स्टेटमेंट आया है. लेकिन इतना जरूर हम आपको बता सकते हैं कि एक्टर के फैन्स मायूस हो गए हैं. 

थलपति विजय
  • 3/9

इन्हीं खबरों के बीच अगर थलपति विजय और संगीता की लव- स्टोरी पर एक नजर डाली जाए तो यह काफी फिल्मी है. दोनों की पहली मुलाकात विजय की फिल्म के सेट पर हुई थी. संगीता, विजय की डाय हार्ड फैन रही हैं. 

Advertisement
थलपति विजय
  • 4/9

यूके में विजय की एक फिल्म Poove Unakkaga रिलीज हुई थी. यह फिल्म केवल हिंदी, तमिल, तेलुगू बेल्ट में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी इसके चर्चे हुए थे. विजय से स्पेशली मिलने के लिए संगीता चेन्नई आई थीं. 

थलपति विजय
  • 5/9

सेट पर विजय और संगीता के बीच कुछ घंटे बातचीत हुई और इसी में एक्टर, अपनी फीमेल फैन को दिल दे बैठे. संगीता को विजय ने डिनर पर इनवाइट किया. विजय के पेरेंट्स से संगीता मिलीं. उन्हें वह बेहद पसंद आईं. दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 1999 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचा ली. 

थलपति विजय
  • 6/9

विजय, संगीता को प्यार से 'गीता' बुलाते हैं. इनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जेसन विजय और एक बेटी दिव्या साशा. संगीता का जन्म श्रीलंका में हुआ, लेकिन नेशनैलिटी उनकी इंडियन है. विजय से पहले संगीता ने जय प्रकाश नाम के लड़के को डेट किया था. 

थलपति विजय
  • 7/9

संगीता, विजय से उम्र में दो साल बड़ी हैं. जब भी विजय की कोई फिल्म रिलीज होती है या फिर वह इवेंट का हिस्सा होते हैं तो संगीता उन्हें सपोर्ट करने के लिए साथ होती हैं. 

थलपति विजय
  • 8/9

संगीता कोई मौका नहीं छोड़तीं, जब वह थलपति विजय को सपोर्ट न करें. शादी से पहले दोनों फिल्म सेट्स पर अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते थे. 

थलपति विजय
  • 9/9

संगीता पेशे से बिजनेसवुमन हैं. वह काफी नामी इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. हालांकि, कहीं भी यह साफ तौर पर उन्होंने नहीं बताया कि उनका आखिर किस चीज का काम है. (Photos- Sangeeta Sornalingam and thalapathy vijay instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement