scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sagarika Ghatge Birthday: शाहरुख खान संग खेली हॉकी-जहीर खान से की शादी, शाही घराने से ताल्लुक रखने वाली सागरिका इतनी हैं ग्लैमरस

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 1/11

'चक दे इंडिया' फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्मी पर्दे पर हॉकी खेलकर सागरिका ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से खास ताल्लुक रखने वाली सागरिका घाटगे आज 8 जनवरी को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 2/11

सागरिका घाटगे का जन्म 8 जनवरी को कोल्हापुर के शाही खानदान में हुआ था. सागरिका घाटगे के पिता विजय घाटगे खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे.
 

सागरिका घाटगे
  • 3/11

कम ही लोग जानते हैं कि सागरिका एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ एक हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं. फिल्मों के साथ सागरिका ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 6’ में भी नजर आ चुकी हैं. 
 

Advertisement
सागरिका घाटगे
  • 4/11

सागरिका जब पढ़ाई कर रही थीं, तब ही उन्हें एडवरटाइजमेंट और फिल्मों में काम करने का मौका मिला. फिल्मी करियर के दौरान सागरिका जब जहिर खान से मिलीं तो उन्हें दिल दे बैठी थीं.

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 5/11

रिपोर्ट्स की मानें, तो सागरिका की कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में जहीर खान से मुलाकात हुई थी. दोनों की अच्छी ट्यूनिंग हुई और फिर दोनों एक दूसरे से डेट करने लगे. 

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 6/11

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में जब सागरिका को जहीर खान संग देखा गया, तो दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें तेजी से वायरल हो गईं. इसके बाद दोनों अक्सर ही एक दूसरे संग स्पॉट होने लगे. 

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 7/11

एक दूसरे को डेट करने के बाद जहीर खान और सागरिका अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहते थे. लेकिन दोनों का धर्म अलग था. जहीर खान मुस्लिम थे और सागरिका हिंदू थीं. ऐसे में दोनों को शादी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 8/11

हालांकि, सागरिका और जहीर की फैमिली को उनके रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था. दोनों की फैमिली ने उनके रिश्ते को ग्रीन सिग्नल दे दिया था. जहीर खान का मराठी बोलना एक्ट्रेस की फैमिली को काफी पसंद आया था. 
 

सागरिका घाटगे
  • 9/11

फैमिली की रजामंदी से सागरिका ने जहीर खान से साल 2017 में अप्रैल के महीने में सगाई की. इसके बाद नवंबर में दोनों ने शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. 

Advertisement
सागरिका घाटगे
  • 10/11

सागरिका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. वे अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. सागरिका की मिलियन डॉलर स्माइल  पर जहीर खान भी क्लीन बोल्ड हो गए. दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं. 

सागरिका घाटगे
  • 11/11

(Photos Credit: Sagarika Ghatge Khan)

Advertisement
Advertisement