scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

4 पोते-पोतियों की दादी है ये 70 साल की सुपरमॉडल, फिटनेस देखकर होगी जलन

बवर्ली जॉनसन
  • 1/11

वो कहते हैं कि अगर कुछ ठान लो तो उसे पाने के लिए आपको कोई नहीं रोक सकता. कुछ ऐसा हॉलीवुड सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन ने खुद के नाम किया है. बवर्ली जॉनसन सिव्मिंग में माहिर रहीं. लॉ की भी पढ़ाई की, लेकिन शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था. 

बवर्ली जॉनसन
  • 2/11

70 के दशक में इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. उस समय फैशन इंडस्ट्री में फेयर स्किन और ब्लू आइज वाली मॉडल्स को ही पसंद किया जाता था. बवर्ली के लिए सफर की शुरुआत मुश्किल तो रही लेकिन उन्होंने अपनी जगह बनाई. 

बवर्ली जॉनसन
  • 3/11

हालांकि, कई फैशन डिजाइनर्स ने उन्हें रिजेक्ट किया और कहा कि तुम खुद को समझती क्या हो? लेकिन बवर्ली ने किसी के कुछ भी कहने पर जरा भी ध्यान नहीं दिया. हेटर्स को नफरत देने के लिए उनके पास समय नहीं था. 

Advertisement
बवर्ली जॉनसन
  • 4/11

खुद के समय का इन्होंने सही इस्तेमाल किया और मॉडलिंग इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाना शुरू कर दिया. इसके लिए बवर्ली ने थोड़ी प्लानिंग की. अपनी नेटवर्क एजेंसीज बदलीं, टीम बदली और धीरे-धीरे ऊचाइयों को छूने लगीं. 

बवर्ली जॉनसन
  • 5/11

आज बवर्ली 70 साल की हो गई हैं. इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं. फिटनेस और टोन्ड फिगर मेनटेन करने के मामले में अच्छे- अच्छों को टक्कर देती हैं. दिन की शुरुआत मेडिटेशन, क्रॉस ट्रेनिंग और योग से करती हैं. इसके बाद नाश्ते में केवल गुनगुना नींबू पानी और स्ट्रॉबेरी लेती हैं. दोपहर और रात के खाने में मीट और उबली हुई सब्जियों को खाती हैं. अगर कुछ मीठा खाने का मन करता है तो वह हमेशा योगर्ट (मीठी फ्लेवर्ड दही) खाना प्रिफर करती हैं. इसके अलावा बवर्ली एक दिन अपना चीट डे भी रखती हैं, जिसमें वह बटर पॉपकॉर्न से अपनी क्रेविंग्स को पूरा करती हैं.

बवर्ली जॉनसन
  • 6/11

70 की उम्र में बवर्ली की स्किन काफी टाइट नजर आती हैं. इसकी वजह स्किन ट्रीटमेंट है. सर्जरीज से इन्होंने खुद की स्किन को मेनटेन रखा हुआ है. 

बवर्ली जॉनसन
  • 7/11

1952 अक्टूबर को जन्मीं बवर्ली ऐन जॉनसन पेश से अमेरिकन मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर और बिजनेसवुमन हैं. 1974 में यह पहली अफ्रीकन- अमेरिकन मॉडल बनी थीं, जो अमेरिकन वोग के कवर पेज पर आई थीं. पहली ब्लैक वुमन थीं, जो फ्रेंच एल (Elle) मैगजीन के कवर पेज पर साल 1974 में दिखी थीं. 

बवर्ली जॉनसन
  • 8/11

बवर्ली ने दो बार शादी रचाई. साल 1971 में रियल एस्टेट एजेंट बिली पोर्टर संग इनकी पहली शादी हुई. उस समय 19 साल की थीं. हालांकि, शादी के तीन साल बाद बवर्ली का बिली से तलाक हो गया. 

बवर्ली जॉनसन
  • 9/11

इसके बाद 25 साल की उम्र में बवर्ली ने दूसरी शादी रचाई. म्यूजिक प्रोड्यूसर डैनी सिम्स से इन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम अनन्सा रखा. दो साल बाद डैनी और बवर्ली अलग हो गए. 

Advertisement
बवर्ली जॉनसन
  • 10/11

बवर्ली की दूसरी शादी भी सक्सेसफुल नहीं रही. साल 1995 में बवर्ली ने एक्टर क्रिस नॉर्थ को पांच साल तक डेट किया. बाद में बवर्ली ने क्रिस पर घरेलू हिंसा और रेशियल अब्यूज का आरोप लगाया. क्रिस के खिलाफ बवर्ली ने पुलिस में कम्प्लेन्ट दाखिल की. बवर्ली की बेटी अनन्सा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. 

बवर्ली जॉनसन
  • 11/11

अनन्सा की बात करें तो साल 2010 में अनन्सा ने डेविड पेटरसन संग शादी रचाई थी. इनके एक बेटी और दो बेटे हुए. साल 2017 में लेकिन दोनों अलग हो गए. इसके बाद अनन्सा बॉयफ्रेंड मैट बारन्स संग लिवइन में रहने लगीं, जिनसे इनके एक बेटा है. साल 2018 में अनन्सा ने बेटे को जन्म दिया था.

Advertisement
Advertisement