scorecardresearch
 

सेलेना गोमेज ने अपनी ड्रेस से किया अमेज

अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज अपनी फिटनेस और डायट पर जो काम कर रही हैं, उसका असर नजर आता दिख रहा है. 21 वर्षीय सुपरस्टार ने अमेरिका के आर्लिंग्टन में 'थैंक्स गिविंग डे'पर शानदार शो करके तहलका मचा दिया.

Advertisement
X
सेलेना गोमेज
सेलेना गोमेज

अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज अपनी फिटनेस और डायट पर जो काम कर रही हैं, उसका असर नजर आता दिख रहा है. 21 वर्षीय सुपरस्टार ने अमेरिका के आर्लिंग्टन में 'थैंक्स गिविंग डे'पर शानदार शो करके तहलका मचा दिया.

यहां रेड लैदर हॉट पैंट्स पहनकर पहुंचीं सेलेना ने धांसू परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. दरअसल यह शो सैल्वेशन आर्मी नाम की संस्था ने बुलाया था. सेलेना के शो के साथ एक चैरिटी कैंपेन लॉन्च किया गया, जिसका मकसद अमेरिका की राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान जरूरतमंदों के लिए फंड जुटाना था.

लैदर हॉट पैंट्स और महीन बॉडी सूट में सेलेना खासी आकर्षक दिख रही थीं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में खूब लटके-झटके दिखाए. पिछली बार इसी कैंपेन के लिए 15 मिलियन डॉलर (करीब 935 करोड़ रुपये) की भारी भरकम रकम जुटाई गई थी. परफॉर्मेंस से पहले सेलेना ट्विटर पर लिखा कि ऐसी संस्था के लिए परफॉर्म करना उनके लिए गर्व का मौका है.

शो से पहले सेलेना ने कहा, 'समाज को कुछ वापस देना बहुत जरूरी है. जरूरतमंद परिवारों और बच्चों की मदद को लेकर मैं उम्मीद से भरी हुई हूं.'

Advertisement

इस शो में परफॉर्मेंस से ज्यादा उनके लुक पर चर्चा हो रही है. कुछ वेबसाइट्स ने तो यहां तक लिखा है कि यह साल का उनका बेस्ट लुक हो सकता है.

देखें सेलेना की परफॉर्मेंस

Advertisement
Advertisement