scorecardresearch
 

हैरी पॉटर फेम एक्ट्रेस को मिली न्यूड फोटो लीक करने की धमकी

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्‍मों में हरमायनी का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन को उनकी न्यूड तस्वीरों को लीक करने की धमकी मिली है. इंटरनेट पर 'एमा यू आर नेक्स्ट' के नाम से एक वेब पेज बनाया गया है. इस पेज पर काउंटडाउन दिखाते हुए एमा वॉटसन की एक तस्वीर लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि इस एक्ट्रेस को निशाना बनाया जाएगा.

Advertisement
X
एमा वॉटसन
एमा वॉटसन

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्‍मों में हरमायनी का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन को उनकी न्यूड तस्वीरों को लीक करने की धमकी मिली है. इंटरनेट पर 'एमा यू आर नेक्स्ट' के नाम से एक वेब पेज बनाया गया है. इस पेज पर काउंटडाउन दिखाते हुए एमा वॉटसन की एक तस्वीर लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि इस एक्ट्रेस को निशाना बनाया जाएगा.

माना जा रहा है यह धमकी उन्ही हैकर्स की ओर से दी जा रही है, जो इससे पहले वेबसाइट 4Chan.org पर कई जानी मानी हॉलीवुड एक्ट्रेस न्यूड फोटो लीक कर चुके हैं. क्योंकि इंटरनेट ‘एमा यू आर नेक्स्ट’ के नाम से बनाए गए धमकी वाले वेब पेज पर वेबसाइट 4chan का लोगो भी लगा है.
एमा वॉटसन यूनाइटेड नेशंस गुडविल एंबेसडर मनोनीत

इस वेब पेज पर एमा के संयुक्त राष्ट्र में लैंगिक समानता पर दिए गए भाषण को बेवकूफी बताया गया है. इस भाषण में वॉटसन ने लैंगिक समानता के पक्ष में मुखर होने की अपील की थी. भाषण के कुछ देर बाद ही इस अभियान को शुरू भी कर दिया किया गया.
जब खिसकी एमा वाटसन की ड्रेस...

Advertisement
Advertisement