scorecardresearch
 

दुनिया को बेहतर बनाने के लिए न्यूड हुई प्रेग्नेंट अमेरिकी सिंगर, बेबी बंप पर बनाया शांति चिह्न

लोग तमाम वजहों से न्यूड तस्वीर खिंचवाते हैं, लेकिन अमेरिकी गायिका एलिसिया कीज की वजह थोड़ी अलग है. प्रेग्नेंट एलिसिया ने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने लिए अपने बेबी बंप पर 'शांति चिह्न' के साथ न्यूड तस्वीर खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement
X
ALICIA HAS POSTED NUDE PICTURE ON INSTAGRAM
ALICIA HAS POSTED NUDE PICTURE ON INSTAGRAM

लोग तमाम वजहों से न्यूड तस्वीर खिंचवाते हैं, लेकिन अमेरिकी गायिका एलिसिया कीज की वजह थोड़ी अलग है. प्रेग्नेंट एलिसिया ने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने लिए अपने बेबी बंप पर 'शांति चिह्न' के साथ न्यूड तस्वीर खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की. अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, एलिसिया ने फैन्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया, लेकिन ऐसा उन्होंने पब्लिसिटी के लिए नहीं किया. बल्कि वह अपने न्यूड फोटो के जरिए लोगों से दुनिया को बेहतर बनाने की अपील कर रही हैं.

एलिसिया ने 'वी आर हेयर' मूवमेंट की शुरुआत की है. मूवमेंट के जरिए एलिसिया 12 संस्थाओं के प्रति लोगों को जागरुक करेंगी और उनका समर्थन जुटाएंगी. ये संस्थाएं समलैंगिक अधिकार, रंगभेद, अपराधियों के मानवीय हक, बच्चों की सुरक्षा और गरीबी जैसे मुद्दों पर काम करती हैं.

एलिसिया दिसंबर में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसी से उन्हें इसकी प्रेरणा मिली है. वह चाहती हैं कि उनका बच्चा एक बेहतर जिंदगी जिए.

एलिसिया के फेसबुक पर साढ़े तीन करोड़ फैन हैं. ट्विटर पर उन्हें दो करोड़ लोग फॉलो करते हैं. अब तक उन्होंने अपने सारे प्रशंसकों को रोमांटिक गाने सुनाए हैं. यह पहली बार है जब वह सामाजिक मुद्दों के लिए अपने फैन्स को प्रेरित कर रही हैं.

इस मूवमेंट के लिए एलिसिया ने 10 लाख रुपये दिए हैं जो इन 12 संस्थाओं में बांट दिए जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि उनके फैन्स भी इसमें उनका साथ देंगे और दान करेंगे. WeAreHereMovement.com पर इन संस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी मौजूद है. लोग चाहें तो सीधे इन चैरिटी संस्थाओं को दान की रकम भेज सकते हैं.

Advertisement
Advertisement