scorecardresearch
 

सोफिया ने नाइंटीज को याद करते हुए शेयर की बिकि‍नी वाली तस्वीरें

नाइंटीज में आप क्या करते थे? कुछ भी करते हों लेकिन कोलंबियाई एक्ट्रेस सोफिया वर्गारा तब भी बिकिनी पहन कर फोटोशूट कराती थी. सोफिया ने पुरानी यादें ताजा करते हुए 1990 की बिकिनी वाली अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें अपने ऑनलाइन हूसे एकाउंट पर शेयर की, इन तस्वीरों में वह एक छोटी नन्ही बच्ची को थामे हुए हैं.

Advertisement
X
सोफिया वर्गारा
सोफिया वर्गारा

नाइंटीज में आप क्या करते थे? कुछ भी करते हों लेकिन कोलंबियाई एक्ट्रेस सोफिया वर्गारा तब भी बिकिनी पहन कर फोटोशूट कराती थी. सोफिया ने पुरानी यादें ताजा करते हुए 1990 की बिकिनी वाली अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें अपने ऑनलाइन हूसे एकाउंट पर शेयर की, इन तस्वीरों में वह एक छोटी नन्ही बच्ची को थामे हुए हैं.

वेबसाइट http://www.huffingtonpost.com/ के अनुसार, 42 वर्षीया सोफिया ने तस्वीरों को नाम दिया, 'द नाइंटीज!!! बोगोटा'. उन्होंने हालांकि तस्वीरों में अपने साथ खड़ी छोटी बच्ची के बारे में नहीं बताया, लेकिन यह जरूर है कि बच्ची के साथ होने से तस्वीरों की खूबसूरती और बढ़ गई.

सोफिया के लिए हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने बिकिनी वाली अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. थोड़े दिनों पहले ही इंटरनेट पर सोफिया की बिकिनी वाली वह तस्वीर चर्चा में रही थी, जिसमें वह कोलंबिया के साल्गारा बीच पर दिखाई दे रहीं हैं. यह तस्वीर 1992 में ली गई थी, जब सोफिया 20 साल की थीं.

Advertisement
Advertisement