scorecardresearch
 

सेलेना ने अपनी दोस्त का वॉर्डरोब मालफंक्शन होने से बचाया

एक अच्छा दोस्त ही दोस्त के काम आता है. ये बात सेलेना गोमेज ने साबित की है. हाल ही उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त कारा डेलविंज को वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया है.

Advertisement
X
सेलेना और उसकी दोस्त कारा
सेलेना और उसकी दोस्त कारा

एक अच्छा दोस्त ही दोस्त के काम आता है. ये बात सेलेना गोमेज ने साबित की है. हाल ही में उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त कारा डेलविंज को वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया है.

सेलेना ने अपनी दोस्त को गोल्डन ग्लोब पार्टी में वार्डरोब मालफंक्शन होने से बचा लिया. सेलेना ने इंस्टाग्राम में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कारा उनकी गोद में बैठकर अपना गाउन ठीक कर रही है और इसी दौरान सेलेना अपने हाथ से उनके ब्रेस्ट को ढंक देती हैं.

इस तस्वीर को अपलोड करने के बाद उन्होंने कैप्शन भी लिखा कि एक अच्छा दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है.

Advertisement
Advertisement