scorecardresearch
 

'नाश्ते के वक्त होने लगा स्ट्रोक...' Justin Bieber की पत्नी के दिमाग में जमा खून, बताया कैसा है हाल?

हेली बीबर ने गुरुवार को अपने साथ हुए हादसे का जिक्र किया है. उन्होंने बताया- 'गुरुवार सुबह, मैं अपने पति के साथ नाश्ता करने बैठी थी. जब मुझे स्ट्रोक जैसा महसूस होने लगा और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला क‍ि मेरे दिमाग में एक छोटा सा ब्लड क्लॉट हो गया था, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी.'

Advertisement
X
जस्ट‍िन बीबर-हेली बीबर
जस्ट‍िन बीबर-हेली बीबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जस्ट‍िन बीबर की पत्नी के दिमाग में ब्लड क्लॉट
  • सुनाया वो डरावना वाकया

हॉलीवुड सिंगर और पॉपुलर स्टार जस्ट‍िन बीबर (Justin Bieber wife) की पत्नी मॉडल हेली बीबर (Hailey Bieber) पिछले हफ्ते बड़ी परेशानी से गुजरी हैं. उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट हो गया था जिस कारण हेली को अस्पताल में एडम‍िट करना पड़ा था. शन‍िवार को हेली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुए हेल्थ इशू का जिक्र किया है. 

हेली बीबर ने लिखा- 'गुरुवार सुबह, मैं अपने पति के साथ नाश्ता करने बैठी थी जब मुझे स्ट्रोक जैसा महसूस होने लगा और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया. वहां पता चला क‍ि मेरे दिमाग में एक छोटा सा ब्लड क्लॉट हो गया था, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. पर मेरे शरीर ने अपने आप इस पर काबू पा लिया था और कुछ ही घंटों में मैं ठीक हो गई. ये मेरी जिंदगी के सबसे डरावने हादसों में से एक है, अब मैं घर पर हूं और अच्छी हूं. मैं सभी डॉक्टर्स-नर्सों जिन्होंने मेरी देखभाल की, उनकी आभारी हूं और उनका धन्यवाद करती हूं. इतने सपोर्ट और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

Vidyut Jammwal की मंगेतर ने डिजाइन किया ऐसा आउटफिट, पहनते ही ट्रोल हुए एक्टर, लोगों ने उड़ाया मजाक

Advertisement
Hailey Bieber Insta Story

इमरजेंसी में एडमिट हुई थीं हेली बीबर 

TMZ की रिपोर्ट के मुताब‍िक हेली को पाम स्प्र‍िंग्स हॉस्प‍िटल (Palm Springs Hospital) में इमरजेंसी में एडमिट किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार ब्लड क्लॉट के चलते हेली की चाल प्रभाव‍ित हो रही थी. तबीयत खराब होने से पहले हेली को कैल‍ीफोर्न‍िया में आयोज‍ित पति जस्ट‍िन बीबर के जस्टिस वर्ल्ड टूर इवेंट में देखा गया था. 

प्राइवेसी पर जैकलीन फर्नांडिस ने की बात, बताया ट्रोल्स से कैसे करती हैं डील

कोव‍िड-19 की चपेट में आ गए थे जस्ट‍िन 

इस घटना से लगभग तीन हफ्ते पहले जस्ट‍िन बीबर कोव‍िड-19 की चपेट में आ गए थे. ऐसे में डॉक्टर्स को संदेह था कि हेली की खराब तबीयत, कोरोना से संबंध‍ित हो सकते हैं. हेली और जस्ट‍िन अपने ऑन-ऑफ रिलेशन के बाद सितंबर 2018 में शादी की थी.  

 

 

Advertisement
Advertisement