scorecardresearch
 

इंटरनेट पर छाई Alia Bhatt की हमशक्ल, शाहरुख खान के गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर होगी हैरानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैंस के बीच कितनी पॉपुलर हैं, ये तो आप जानते ही हैं. आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब गॉर्जियस डीवा आलिया की हमशक्ल के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आपने अब तक नहीं देखे तो यहां देख लीजिए...

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया भट्ट की हमशक्ल के वीडियोज हो रहे वायरल
  • आलिया भट्ट की हमशक्ल देख लोग हैरान

सोशल मीडिया को बड़ा थैंक्यू कहिए! आखिर बात ही कुछ ऐसी है. सोशल मीडिया ने यूजर्स को उनके कई फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल से मिलवाया है. ऐश्वर्या राय से लेकर श्रीदेवी तक, इंटरनेट पर कई स्टार्स के हमशक्ल आपको मिल जाएंगे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की हमशक्ल भी चर्चा में बनी हुई हैं. 

आलिया की हमशक्ल की हो रही चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैंस के बीच कितनी पॉपुलर हैं, ये तो आप जानते ही हैं. आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब गॉर्जियस डीवा आलिया की हमशक्ल के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों Celesti Bairagey नाम की एक ब्लॉगर के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. Celesti Bairagey को देखकर कई लोग हैरान हो गए हैं. वे कई फोटोज और वीडियोज में हूबहू आलिया भट्ट की तरह लग रही हैं. 

तेज बारिश में भीगकर गार्ड ने पकड़ी Nora Fatehi की साड़ी, एक्ट्रेस का टशन देख भड़के यूजर्स, बोले- महारानी हो क्या? 

Kaali movie poster: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बढ़ा विवाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, यूपी में भी केस

Advertisement

आलिया की हमशक्ल को देखकर हैरान हो रहे लोग

Celesti Bairagey ने शाहरुख खान के गाने  'ढोलना (Dholna)' पर डांस करते हुए अपना एक वीडिय शेयर किया. इस वीडियो में सेलेस्टी बैरागी व्हाइट और पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. सेलेस्टी के एक्सप्रेशंस और अदाएं बेहद दिलकश हैं. सेलेस्टी का वीडियो देखकर आप भी ये नहीं बता पाएंगे कि वो आलिया नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल हैं.

वीडियो में सेलेस्टी रियल आलिया भट्ट ही लग रही हैं. सेलेस्टी बैरागी का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्हें आलिया बता रहे हैं. 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- आलिया की डुप्लीकेट. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आलिया की बहन छोटी आलिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे आलिया भट्ट. 

 

सेलेस्टी को देखकर लोग उन्हें आलिया ही समझ रहे हैं. आपको क्या लगता है. क्या वाकई में Celesti Bairagey आलिया भट्ट की तरह दिखती हैं?

 

Advertisement
Advertisement