सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल निकलने के बाद NCB जांच की आंच बॉलीवुड के कई दिग्गजों तक पहुंच रही है. धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशक क्षितिज रवि प्रसाद को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज के लिए समन भेजा था लेकिन वह कल इस जांच का हिस्सा बनेंगे. वजह ये कि क्षितिज अभी दिल्ली में हैं और उन्हें मुंबई पहुंचने में समय लगेगा.
हालांकि अधितर लोग नहीं जानते हैं कि क्षितिज प्रसाद कौन हैं. तो चलिए आपको बताते हैं धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़े इस निर्देशक के बारे में. दरअसल नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़े थे और बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर रहे थे. वह प्रयागराज के व्हिसलिंग वुड्स से पास आउट हैं और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम कर चुके हैं.
स्पार्क क्रिएशन्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाने के बाद क्षितिज डॉली किट्टी के चमकते सितारे और प्रसाद जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुके हैं. उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कई विज्ञापनों का निर्देशन करने से किया है. स्पार्क क्रिएशन्स ने जिस पहली फिल्म का प्रोडक्शन किया उसका नाम जामुन था. कंपनी अभी फिल्म प्रोडक्शन का काफी सारा काम संभालती है.
क्षितिज की प्रोडक्शन कंपनी स्पार्क क्रिएशन्स अभी कई सारी फिल्मों का प्रोडक्शन करने की प्रक्रिया में है. एनसीबी कल 11 बजे से क्षितिज से पूछताछ शुरू करेगी. देखना होगा कि इस मामले में और क्या पेंच निकलकर सामने आते हैं. बता दें कि NCB जांच में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दीपिका पादुकोण के साथ पूछताछ जारी है और श्रद्धा कपूर, सारा अली खान व रकुल प्रीत जैसे सितारों के नाम ड्रग केस में सामने आ चुके हैं.
NCB पहले ही कह चुका है कि उनकी कोशिश इस पूरे नेक्सस को क्रैक करने की है जिसमें बॉलीवुड तक ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पैडलर्स और ड्रग्स कंज्यूम करने वाले सितारे भी शामिल होंगे. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की वजह का सवाल है तो उसकी जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में पैसे की हेरा फेरी को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब ईडी तलाश रही है.
ये भी पढ़ें