scorecardresearch
 

The Crew के साथ हवाई उड़ान को तैयार Kareena-Tabu-kriti sanon, 'चोली टाइट बांध लें कहीं दिल बाहर न ग‍िर जाए'

करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने सुबह-सुबह फैंस को खुशखबरी सुनाई है. उनकी फिल्म 'द क्रू' को रिलीज डेट मिल गई है. तीनों एक्ट्रेसेज ने फिल्म के टीजर को शेयर कर दर्शकों को फिल्म की झलक भी दी है.

Advertisement
X
तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन
तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन

करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने सुबह-सुबह फैंस को खुशखबरी सुनाई है. उनकी फिल्म 'द क्रू' को रिलीज डेट मिल गई है. तीनों एक्ट्रेसेज ने फिल्म के टीजर को शेयर कर दर्शकों को फिल्म की झलक भी दी है. फिल्म के टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ही इसकी जान है.

टीजर की शुरुआत प्लेन्स के उड़ने और एक्ट्रेसेज के नाम रिवील होने से होती है. वीडियो में प्लेन के कैप्टन अनाउन्समेंट करते सुनाई दे रहे हैं. वो कहते हैं, 'देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं. आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है. हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा. लेकिन आप सभी से एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइट बांध लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए.'

इसके बाद तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन एयरहोस्टेस की यूनिफॉर्म में नजर आती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'चोली के पीछे क्या है गाने का म्यूजिक चल रहा है.' तीनों के चलने का स्टाइल ही बता रहा है कि फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. ये मूवी 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement

फिल्म 'द क्रू' की कहानी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीन हार्ड वर्किंग महिलाओं पर आधारित होगी. तीनों एयरलाइन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अपने करियर में बेस्ट करने की कोशिश कर रही हैं. इसमें उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उनकी किस्मत उन्हें कुछ मुश्किल सिचुएशन में फंसाती है, जिसकी वजह से वो झूठ के जाल से खुद को घिरा पाती हैं.

इसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. इसके अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर इसमें स्पेशल अपीयरेंस करते दिखेंगे. मूवी को निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है. इसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं. ये तब्बू और करीना कपूर की साथ में पहली फिल्म है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement