scorecardresearch
 

पिता अनुपम खेर संग कैसा है सिकंदर खेर का रिश्ता? बोले- मैंने उनके साथ कभी...

सिकंदर खेर अपने स्टेप फादर अनुपम खेर के बारे में अक्सर कई सारी अच्छी बातें लिखा करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्टर को अपना फादर ऑफ लाइफ बताया है. सिकंदर का कहना है कि उनके दो पिता हैं लेकिन उन्होंने उनकी जिंदगी में कभी उनके साथ उतना समय नहीं बिताया है.

Advertisement
X
सिकंदर खेर, अनुपम खेर, किरण खेर
सिकंदर खेर, अनुपम खेर, किरण खेर

बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर अपने पिता अनुपम खेर के साथ अपने हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे के लिए प्यार भरी बातें लिखा करते हैं. सिकंदर, एक्ट्रेस किरण खेर के बेटे हैं जो उन्हें उनके पहले पति गौतम बैरी से हुए थे. अनुपम खेर सिकंदर के स्टेप-फादर हैं. किरण खेर ने अनुपम खेर से साल 1985 में दूसरी शादी की थी. ऐसे में सिकंदर का कहना है कि उनके दो पिता हैं, जिन्होंने उनके साथ बचपन में कभी उतना समय नहीं गुजारा.

पिता के बारे में क्या बोले सिकंदर?

हाल ही में सिकंदर ने यूट्यूब चैनल 'टेप अ टेल' में अपने दोनों पिता पर बात की है. उन्होंने अपने स्टेप-फादर अनुपम खेर को 'फादर फॉर लाइफ' कहा है. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां किरण खेर का पिता गौतम बैरी के साथ डिवोर्स हो रहा था, तब अनुपम खेर ने ही उन्हें संभाला था. सिकंदर ने कहा, 'मेरे दो पिता हैं. एक मेरे असली पिता और एक फादर फॉर लाइफ. गौतम मेरे असली पिता हैं जो 11 साल पहले गुजर गए थे और अनुपम पापा, वो हैं जो हमेशा मेरे पिता ही रहेंगे.'

सिकंदर ने आगे बताया कि उन्होंने अपने दोनों पिता के साथ बचपन में उतना समय नहीं गुजारा था जितना वो चाहते थे. उन्होंने बताया, 'मेरे दो पिता हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में वो दोनों ही उतने नहीं रहे क्योंकि वो दोनों काफी बिजी रहते थे. जब मेरे माता-पिता का तलाक हुआ था, मैं अपनी मां और अनुपम पापा के साथ था. लेकिन अनुपम पापा उस टाइम एक्टर बन रहे थे, काफी काम कर रहे थे और उनका करियर भी आगे बढ़ रहा था इसलिए वो ज्यादातर घर से बाहर ही रहते थे.'

Advertisement

अनुपम खेर की सिकंदर को सलाह, सिखाई ये खूबसूरत बातें

एक्टर ने आगे अपने पिता अनुपम खेर से मिली सलह का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके दूसरे पिता उन्हें क्या सीख दिया करते हैं. सिकंदर ने कहा, 'उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया है कि कभी भी हारने से मत डरना क्योंकि तुम्हारे पास हारने के लिए कुछ नहीं है. मैंने उनसे एक और बेहतरीन बात सीखी है कि भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता.'

सिकंदर खेर अपने पिता की ही तरह फिल्मों और सीरीज में अपना नाम बना रहे हैं. वो इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' समेत हॉलीवुड की फिल्म 'मंकी मैन' और अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में भी काम किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement