scorecardresearch
 

Antim The Final Truth Trailer: कब और कहां देखें ट्रेलर, सलमान खान ने दिया लिंक

अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यूट्यूब पर यह 25 नवंबर शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा. सलमान ने फैंस के लिए इसका लिंक पहले ही शेयर कर दिया है.

Advertisement
X
अंतिम द फाइनल ट्रूथ
अंतिम द फाइनल ट्रूथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर लॉन्च
  • सलमान ने दिया यूट्यूब लिंक

सलमान खान की एक्शन ड्रामा मूवी अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. फैंस लंबे समय से अंतिम का ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, अब 25 नवंबर को उनका ये इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. सलमान खान ने ट्वीट कर ट्रेलर के लॉन्च की टाइमिंग और इसका यूट्यूब लिंग शेयर किया है. 

अंतिम द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यूट्यूब पर यह 25 नवंबर शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा. सलमान ने फैंस के लिए इसका लिंक पहले ही शेयर कर दिया है. मुंबई समेत इंदौर, गुरुग्राम और नागपुर में भी अंतिम का ट्रेलर PVR में लॉन्च होने वाला है.

Bunty aur Babli 2 Trailer: आ गई है नई बंटी और बबली की जोड़ी, होगा फुल एंटरटेनमेंट

इससे पहले अंतिम के टीजर में सलमान खान और आयुष शर्मा का इंटेंस लुक और एक्शन सीक्वेंस की झलक दिखाई गई है. टीजर में सलमान का वॉयसओवर सुना जा सकता है. 'जिस दिन ऐ सरदार दी हटेगी सब दी फटेगी...' पगड़ी पहने सरदार के लुक में सलमान फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उम्मीद है टीजर की तरह ट्रेलर भी फैंस की उत्सुकता को कायम रखेगी. 

Advertisement

67th National Award: रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड, मनोज बाजपेयी बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित

26 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म से सलमान और आयुष का लुक पहले ही सामने आ चुका है. आयुष रुहुलिया और सलमान राजवीर के किरदार में नजर आने वाले हैं. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें सलमान और आयुष के अलावा मह‍िमा मकवाना भी अहम भूमिका में हैं.


 

Advertisement
Advertisement