scorecardresearch
 

'डॉन 3' में होगा 'आज की रात' जैसा गाना, रणवीर-कृति सेनन संग होगा कोई तीसरा

फिल्म 'डॉन 3' से जुड़ी एक और मजेदार खबर सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में फरहान अख्तर 'आज की रात' गाने के जैसा ही एक गाना बनाकर ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करने वाले हैं. जिसमें रणवीर सिंह और कृति सेनन शामिल होंगे.

Advertisement
X
'डॉन 3' में रणवीर-कृति संग होगा आज की रात गाना का नया वर्जन (Photo: Instagram @kritisanon, @ranveersingh)
'डॉन 3' में रणवीर-कृति संग होगा आज की रात गाना का नया वर्जन (Photo: Instagram @kritisanon, @ranveersingh)

फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्म 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस को एक के बाद एक मिलती जा रही हैं जिससे इसे लेकर हाईप काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी कास्टिंग पर कुछ समय से पेंच फंसा हुआ था जो अब जाकर सुलझता नजर आया. अब फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.

'डॉन 3' में होगा किस गाने का रीमेक?

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में एक्ट्रेस कृति सेनन की एंट्री होने के बाद, इंडिया टुडे/आजतक को खबर मिली है कि फिल्म के मेकर्स इसमें एक पार्टी सॉन्ग डालने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसे साल 2006 में आई शाहरुख खान की 'डॉन' जैसा बनाया जाएगा. उस गाने में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ईशा कोप्पिकर शामिल थीं. 

सूत्रों का कहना है, 'डॉन 3 में एक जबरदस्त एनर्जी से भरा गाना होगा जिसे आज की रात जैसा बनाया जाएगा. इस नए गाने को भी उसी तरह बनाया जाएगा जैसा साल 2006 में फिल्माया गया था. उसमें भी एक स्टाइल, ग्लैमर और टेंशन होगी जिसे कृति सेनन के साथ एक और एक्ट्रेस पर दर्शाया जाएगा. मेकर्स अभी सेकेंड एक्ट्रेस की कास्टिंग में लगे हुए हैं और एक्टर्स के साथ बातचीत जारी है.'

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक ने इस खबर पर और जानकारी पाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर से भी बात करने की कोशिश की है और अभी उन से इसपर कमेंट करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कियारा आडवाणी पहले कृति सेनन वाले रोल को निभाने वाली थीं. मगर प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया.

कब शुरू होगा 'डॉन 3' का शूट? क्या है फाइनल कास्ट?

फरहान अख्तर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शुरूआत इसी साल के अंत तक शुरू करने का प्लान कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' जब रिलीज हो जाएगीहोने के करीब होगी, तब इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. अभी रणवीर और फरहान दोनों अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं. 

वहीं फिल्म में विक्रांत मैसी भी बतौर विलेन बनने से पीछे हट गए हैं. कहा गया कि उन्हें अपने किरदार में ज्यादा गहराई नजर नहीं आई, जिस कारण से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ा. अब माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा उनकी जगह ले सकते हैं. अब देखना होगा कि आखिर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले क्या इसकी कास्ट फाइनल होगी या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement